Delhi News: केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने दिल्ली के किसानों के लिए 20 हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मंजूरी दी थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यानी सोमवार से किसानों को चेक मिलने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि बेमौसम बारिश के चलते जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन किसानों के लिए दिल्ली कैबिनेट ने 29 हजार एकड़ के कृषि क्षेत्र पर करीब 53 करोड़ रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मंजूरी दी है. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज से मुआवजा दिए जाने का एलान करते हुए कहा, "2013 में ओले पड़ने की वजह से फसल खराब हुई थी. एक पत्रकार मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास गया, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में खेती भी होती है क्या? 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद किसान दिल्ली के प्रशासन से गायब था."


उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी, तो किसान फसल बर्बादी की मांग लेकर आए. उन्होंने कहा, "अक्टूबर के बाद फिर बारिश हुई है, इसलिए 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है. नुकसान 70% से कम हुआ, तो 70% मुआवजा मिलेगा और 70% से ज्यादा नुकसान हुआ तो 100% मुआवजा दिया जाएगा." 


उन्होंने कहा कि आज से किसानों को चेक मिलने शुरू हो जाएंगे. किसी को 3 लाख तो किसी किसान को ढाई लाख का चेक मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनवरी के महीने में सरसों की फसल भी खराब हुई है, सरकार इस नुकसान का मुआवजा भी देगी. 


वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मुद्दे पर राज्य को लेकर कहा, "पंजाब में अक्टूबर में बारिश की वजह से कपास की फसल बर्बाद हुई है. वहां सरकार ने 12 हजार रुपये मुआवजा का ऐलान किया, लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया."


ये भी पढ़ें-
UP Assembly Elections 2022: 'जयंत अभी बच्चे हैं, जिन्हें इतिहास की कम जानकारी है', चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं वाले बयान पर BJP का हमला


Budget Session 2022: पेगासस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- निजता का किया गया हनन