Arvind Kejriwal on Chhath Puja: दिल्ली में इस बार बड़े स्तर पर छठ महापर्व (Chhath Puja) को मनाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली इस बार बड़े स्तर पर छठ महापर्व मनाएगी. उन्होंने एलान करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में सभी सुविधाओं के साथ 1100 घाट बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्यौहार है. हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे.


दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से 2 साल से सार्वजनिक रूप से छठ पूजा नहीं मना पाए थे. जब से हमारी सरकार बनी है, तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं. 


छठ पूजा पर दिल्ली में बनेंगे 1100 घाट


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर मनाई जाती थी. 2014 में 69 जगह पर दिल्ली सरकार छठ पूजा आयोजित करती थी और इस पर 2.5 करोड़ खर्च करती थी. इस बार 1100 जगह पर छठ पूजा मनाई जाएगी और इस पर सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी. छठ पूजा बड़े स्तर पर मनाने के लिए इस बार सारी तैयारियां की गई हैं, क्योंकि 2 साल से लोग घर में बंद थे और बड़े स्तर पर छठ पूजा नहीं मनाई जा रही थी.


छठ पर्व को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी


सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए जाएंगे. हर साल की तरह टेंट, साउंड सिस्टम, कुर्सी-टेबल, एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि वैसे तो दिल्ली (Delhi) में 24 घंटे बिजली है, लेकिन अगर कहीं बिजली कट होती है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया गया है. पीने के साफ पानी का इंतजाम किया गया है और टॉयलेट का भी इंतजाम किया गया है.


ये भी पढ़ें:


स्मृति ईरानी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- गुजरात में AAP का राजनीतिक भविष्य तय


Delhi Crime: 5G के नाम पर धोखाधड़ी - 3 साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा