नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में महिलाओं के लिए मेट्रो और बस सेवा फ्री करने की घोषणा की. सीएम अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद एक नई बहस छिड़ गई है. यहां हम आपको दुनिया के चुनिंदा शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त है. लेकिन यहां यह बता दें कि जिन शहरों में भी पब्लिक ट्रंसपोर्ट की सुविधा मुफ्त में मिल रही है उसकी जनसंख्या दिल्ली की तुलना में बहुत कम है.


दुनिया में सबसे ज्यादा यूरोपीय देशों में मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल रही है. इसके बाद नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका के शहरों का नाम आते हैं. यहां दर्जनों ऐसे देश हैं जहां फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है.


एस्टोनिया की राजधानी टाल्लिन


एस्टोनिया यूरोप का एक देश है यहां की राजधानी टाल्लिन में पिछले पांच सालों से लोगों को मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल रही है. यहां सेवा मुफ्त होने के बाद देखा गया कि सड़कों पर प्राइवेट कारों के चलने की संख्या कम हो गई. इस सेवा के यहां शुरू होने के बाद साल 2012 में जहां 43 फीसदी महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती थीं वहीं, 2013 में इसे इस्तेमाल करने वाले महिलाओं की संख्या बढ़कर 71 फीसदी हो गई. यहां की आबादी 4 लाख से कुछ अधिक है.


चीन का चैंगनिंग शहर


चीन के भी कुछ शहरों में फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है. यहां का चैंगनिंग शहर दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक है जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है. इस सेवा की शुरुआत यहां साल 2008 में हुई थी. इसके बाद से यहां देखा गया है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दे रहे हैं.


फ्रांस का डनकिर्क शहर


यूरोपीय देश फ्रांस के डनकिर्क शहर में लोगों को फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जा रही है. यहां भी जब से ये सेवा शुरू की गई है लोगों की संख्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बढ़ गई है. यहां शहर के निवासी के साथ बाहर से धूमने आए लोगों को भी किराया नहीं देना होता है. यहां की आबादी एक लाख से भी कम है.


यूरोपीय देश लक्जेमबर्ग


यूरोपीय देश लक्जेमबर्ग की सरकार ने पर्यावरण बेहतर करने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अगले साल से सार्वजनिक परिवहन मुफ़्त करने का एलान किया है. इससे पहले साल 1990 में ही जर्मनी और बेल्जियम के कई शहरों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा मुफ्त की थी. लक्जेमबर्ग की आबादी 6 लाख से कुछ अधिक है.


महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर मुद्दे में पाक भी पक्ष, बल प्रयोग के जरिए हालात में सुधार की उम्मीद हास्यास्पद

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व सैनिक सनाउल्लाह के मामले में यू-टर्न, जांच करने वाले पूर्व अधिकारी के खिलाफ FIR

चुनावी मूड में दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने पूरी कैबिनेट को जनता के बीच उतारा