नई दिल्ली: देशभर में आज और कल होली का त्योहार मनाया जा रहा है. आज होलिका दहन है और कल रंगों वाली होली खेली जाएगी. इस बीच कोरोना संकट के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घर में होली खेलने की अपील की है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने खुद भी किसी होली के कार्यक्रम में नहीं जाने की बात कही है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनजर इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा हूं. आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें."
अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, "आप सभी को इबादत की रात शब-ए-बारात की हार्दिक शुभकामनाएं. कोरोना महामारी के चलते इस पर्व को अपने घर पर परिवार के साथ मनाएं और कोरोना से बचाव के सभी तरीके अपनाएं."
दिल्ली में नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लोगों से अपील की है कि वे होली के त्योहार पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचे और कोविड-19 महामारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए घरों में ही इस त्योहार को मनाएं. पुलिस ने चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान सार्वजनिक उत्सव मनाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी होली एवं नवरात्र जैसे त्योहारों पर कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा. मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.
डीडीएमए के आदेश का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मॉय बिस्वाल ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि होली के दौरान लोगों द्वारा मैदान, पार्क , बाजार या धार्मिक स्थलों पर एकत्र होकर सार्वजनिक रूप से उत्सव मनाने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-
Holi 2021 Remedies: होली पर कपड़ों या शरीर से रंग छुड़ाने में आ रही हो समस्या तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
Holi 2021 Songs: इन गानों के बिना अधूरी है होली, मस्ती को दोगुना कर देते हैं ये Holi Songs