Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी (AAP) के गोवा प्रमुख ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उन पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. AAP गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) चुनाव प्रचार में रुपये खर्च करने के जो आरोप लगा रही है, अगर वह सच होता तो हम चुनाव जीत जाते.


ED ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात (21 मार्च) को गिरफ्तार किया था. ED का आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घोटाले से मिली राशि को 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किया. ED का कहना है कि दिल्ली सरकार ने शराब नीति के तहत कुछ लोगों को फायदा पहुंचाते हुए गोवा चुनाव अभियान के लिए 45 करोड़ रुपये लिए.


'AAP के हर उम्मीदवार ने अपनी जेब से किया खर्च'


आम आदमी पार्टी गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "किसी भी उम्मीदवार को चुनाव के लिए कोई पैसा नहीं मिला. हमने जो भी खर्च किया वह अपनी जेब से किया. वास्तव में बीजेपी ने चुनावों के दौरान भारी मात्रा में पैसा खर्च किया. हमारी एकमात्र कमी यह थी कि हमारे पास पैसा नहीं था. फिर भी हम दो निर्वाचन क्षेत्रों में जीतने में सक्षम रहे थे. अगर हमने बीजेपी की तरह पैसा खर्च किया होता तो हम चुनाव जीत जाते.”


ED को बताया बीजेपी का पिट्ठू, सभी आरोप गलत


जब अमित पालेकर से पूछा गया कि ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि चुनाव लड़ने वाले पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने ED के पास बयान दर्ज कराए है तो पालेकर ने कहा, “इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. पार्टी के किसी भी व्यक्ति की ओर से ED के पास ऐसा कोई बयान दर्ज कराने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि मेरे समेत किसी को भी पार्टी से कोई फंड नहीं मिला है. हमने 39 सीटों पर चुनाव लड़ा और मैं अधिकांश उम्मीदवारों के संपर्क में हूं. चुनाव के बाद से उनमें से कुछ लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि ED ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. ED बीजेपी का पिट्ठू बन गया है. यह प्रतिशोध की राजनीति से कम नहीं है.


'इलेक्टोरल बॉन्ड से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा ये सब'


दूसरी ओर वेलिम से आप विधायक क्रूज सिल्वा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ED से किसी ने भी मुझसे संपर्क नहीं किया है. मुझे विधानसभा चुनाव के लिए फंडिंग को लेकर ED की ऐसी किसी जांच की जानकारी नहीं है. केजरीवाल की गिरफ्तारी और ED की ओर से लगाए गए आरोप चुनावी बॉन्ड मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.


आप के किसी भी नेता ने ED को नहीं दिया है कोई बयान


आप के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम न बताने कि शर्त पर कहा कि गोवा में विधानसभा चुनावों की फंडिंग के लिए दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोपों की जांच के लिए ED अधिकारियों की एक टीम कुछ महीने पहले गोवा आई थी, लेकिन पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने ED के सामने ऐसा कोई बयान दर्ज नहीं कराया है, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है.


बीजेपी में शामिल होने वाले उम्मीदवार ने भी आरोप बताए गलत


2022 में आप के टिकट पर कैलंगुट निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सुदेश मयेकर ने भी ED के इन आरोपों को गलत बताया है. सुदेश मयेकर मौजूदा समय में बीजेपी में हैं. उन्होंने कहा कि ED अधिकारियों ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैं आप में था तो चुनाव प्रचार के लिए पार्टी फंड से एक भी रुपया नहीं मिला था. मैंने सब कुछ अपनी जेब से खर्च किया था.”


ये भी पढ़ें


Moscow Shooting: मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में गोलीबारी और धमाका, 40 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल