कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मोदी और शाह की जोड़ी ने इन पांच सालों में देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. इन दोनों ने देश में नफरत का जहर घोल दिया है.’’


मोदी-शाह जीते तो संविधान बदल देंगे- केजरीवाल


रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’पिछले 70 साल में जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो काम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने पांच साल में ही देश में नफरत का जहर घोलकर कर दिखाय.’’ उन्होंने कहा, ‘’अमित शाह ने कहा है कि अगर हम इस बार जीते तो बीजेपी अगले 50 साल तक सत्ता में रहेगी. मैं कहता हूं कि अगर वह इस बार जीत गए तो संविधान भी बदल देंगे और कभी चुनाव नहीं करवाऐंगे.जर्मनी में हिटलर ने जो किया था, वही होगा."


अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में आगे कहा, ‘’नरेंद्र मोदी और अमित शाह जाने वाले हैं. देश के अच्छे दिन आने वाले हैं.’’ उन्होंने कहा, ''देश गंभीर संकट के दोराहे पर है. देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी सरकार को तुरंत बदलने की जरूरत है.''





भीषण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं किसान- केजरीवाल

ब्रिगेड परेड मैदान में केजरीवाल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का सपना देश को टुकड़ों में बांटने का था.  बीजेपी सरकार लोगों के बीच रंजिश फैलाकर और धर्म, भाषा के नाम पर राष्ट्र को बांटने कर प्रयास कर उस दिशा में आगे बढ़ रही है.’’  केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में वह रोजगार के अवसर पैदा करने में नाकाम रही है और किसान भीषण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.''

आम चुनाव का लक्ष्य, मोदी और उनकी पार्टी को हटाना- केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘नोटबंदी ने रोजगार के सारे अवसरों को खत्म कर दिया और मोदी की मित्र बीमा कंपनियां किसानों के नाम पर पैसे बना रही है.’’  उन्होंने कहा कि आम चुनाव का लक्ष्य अगले प्रधानमंत्री को खोजना नहीं बल्कि मोदी और उनकी पार्टी को हटाना है.

बता दें कि लोकसभा चुनवाव से पहले विपक्षी एकता की ताकत दिखाने के लिए ममता बनर्जी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में विपक्ष की महारैली बुलाई है. इस रैली में 22 पार्टियों के नेता हिस्सा ले रहे हैं.  मंच से एक बाद एक नेता मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


ममता की महारैली पर बोले पीएम मोदी- डरकर सभी विपक्षी दल आए साथ

ममता की महारैली: यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर हमला, कहा- मुद्दा मोदी नहीं हैं, मुद्दे ही मुद्दा हैं

लोकसभा चुनाव: किस राज्य में कौन सा मुद्दा तय करेगा 2019 का रुख, यहां जानिए

ममता की मेगा रैली: 4 सीएम, 6 पूर्व सीएम सहित एक पूर्व पीएम का बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल

वीडियो देखें-