नई दिल्ली: पराली जलाने की समस्या से निजात पाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार ने पराली जलाने की समस्या का हल खोज लिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने खेतों में मुफ्त बॉयो डिकंपोजर का छिड़काव करवाया. इस छिड़काव के नतीजे काफी अच्छे थे.


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''पिछले साल दिल्ली सरकार ने पराली गलाने के लिए बायो डिकम्पोजर का दिल्ली में टेस्ट किया. इस टेस्ट के नतीजे अच्छे आए. हमने इसकी जांच करने के लिए केंद्र सरकार की एक संस्था से कहा. उनकी जांच अब पूरी हो गई है, उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसान बायो-डिकम्पोज़र के इस्तेमाल से खुश हैं.''


बायो-डिकम्पोजर को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''जैसे दिल्ली की किसान खुश हैं वैसे ही अन्य राज्य के किसान भी खुश हो सकते हैं. केंद्र सरकार से हमारी अपील है कि वे अन्य राज्य सरकार से कहें कि वे मुफ्त में बायो डिकम्पोज़र का छिड़काव कराएं.''


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में बॉयो डिकंपोजर का प्रयोग करने से 15 से 20 दिनों में पराली गल कर खुद खाद बन जाता है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों में बॉयो डिकंपोजर का छिड़काव करवाए जाएं. ऐसा होने से पराली की समस्या का समाधान हो सकता है.


उन्होंने कहा कि इस छिड़काव के कारण खतों में उपज बढ़ी है. पराली से खाद बनने के कारण जमीन में नाइट्रोजन, कार्बन और फंगस की मात्रा बढ़ गई. उन्होंने दावा किया कि किसानों को बुआई के लिए पहले खेत को तैयार करने के लिए छह से सात बार तक जोतना पड़ता था लेकिन अब दो बार में ही खेत तैयार हो गई.


दिल्ली के मलकागंज इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका