Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party, AAP) से बीजेपी (BJP) की तुलना करते हुए कहा कि एक तरफ तो "कट्टर ईमानदार" आम आदमी पार्टी है तो दूसरी तरफ सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में गुरुवार को विश्वसामत (Trust Of Vote) से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी को देश की सबसे "भ्रष्ट पार्टी" करार दिया. विश्वास मत से पहले अपने भाषण में केजरीवाल ने अपनी आईआईटी (IIT) शिक्षा और अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में बताया.


हर बच्चे को अपनी तरह शिक्षा देना चाहता हूं


दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं और मध्यम वर्गीय परिवार से आया हूं. मैं आईआईटी गया, वहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा ली. मैं आज जो कुछ भी हूं, मुझे शिक्षा के लिए मिले बेहतरीन अवसर की वजह से हूं." केजरीवाल ने बताया "मेरे दोनों बच्चे IIT में पढ़े रहे हैं. मेरा सपना है कि भारत के हर बच्चे को उसी तरह की शिक्षा मिले, जैसी मेरे बच्चों को मिली है. जैसी शिक्षा मुझे मिली है. वैसी ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा हर बच्चे को मिलनी चाहिए, ये उनका अधिकार है." 


केजरीवाल ने बीजेपी पर किया कटाक्ष


उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आज देश में दो ही राजनीतिक दल हैं. एक जो पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टी है, उसमें शिक्षित लोगों की कमी है, जबकि एक 'कट्टर ईमानदार' पार्टी है, जिसके पास अच्छी शिक्षा वाले, वास्तविक आईआईटी डिग्री वाले लोग हैं."


वहीं, बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, "वे विधायकों को खरीदने के लिए 20 से 50 करोड़ रुपए तक खर्च कर रहे हैं और अगर मैं स्कूल और अस्पताल बनाना चाहता हूं तो क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं."


विधानसभा में केजरीवाल ने पाया विश्वासमत


दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. गुरुवार को विश्वास प्रस्ताव के दौरान आम आदमी पार्टी के 62 में से 59 विधायक मौजूद थे, जबकि बीजेपी के सात विधायकों को मार्शल आउट कर दिया गया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने भी वॉकआउट किया. बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं. केजरीवाल ने कहा कि विधायकों की संख्या ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी द्वारा उनके विधायकों को पार्टी बदलने और उनकी सरकार को गिराने के कथित प्रयास विफल हो गए हैं.


सिसोदिया को गिरफ्तार करने से होगा फायदा


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी के बाद गुजरात में उनकी पार्टी के वोट शेयर में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने टिप्पणी की, "यदि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाता है", तो यह दो प्रतिशत और बढ़ जाएगा. केजरीवाल ने दावा किया, "सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर छापा मारा, उनके गांव गए और उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली. सीबीआई के लोगों ने कहा कि उन्हें तो सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला, लेकिन वे उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबाव में हैं."


ये भी पढ़ें:


PM Modi Kerala Visit: कोच्चि से पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हो रहे हैं एकजुट'


AAP Vs LG: उप-राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP विधायक हिरासत में लिए गए, आरोपों पर LG बोले-...उन्हें हैरानी नहीं