केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड, इस तरह अकाउंट से निकाले 34000 रुपये
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. उनके अकाउंट से ठग ने 34000 रुपये उड़ा दिए.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार हो गई. हर्षिता OLX पर सोफा बेचना चाहती थीं. एक शख्स ने सोफा खरीदने के लिए अप्रोच किया. डील तय होने के बाद उस शख्स से CM की बेटी को एक QR कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल की बेटी अकाउंट से 34000 रुपये डेबिट हो गए.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की संबंधी धाराओं के तहत सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है और संदिग्ध को ट्रेस कर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, ठग ने डील पक्का होने के बाद सेलर (हर्षिता) को QR Code भेजा और स्कैन करने के लिए कहा ताकि पैसा भेजा जा सके लेकिन अकाउंट से 20000 रुपये कट गए. इसके बाद हर्षिता ने शख्स से रुपये अकाउंट से कटने की बात कही तो उसने दावा किया कि गलत QR Code गलती से भेज दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक अन्य लिंक भेजा. फिर 14000 हजार रुपये अकाउंट से निकल गए.
उत्तराखंड त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 197 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी