• Arvind Kejriwal Vidhan Sabha Speech Big Points: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने का इनका षड्यंत्र फ़ेल हो गया. उन्होंने इस दौरान विधानसभा में नारे लगाए. बाबा साहेब ज़िंदाबाद. भारतीय संविधान ज़िंदाबाद. भारतीय जनतंत्र ज़िंदाबाद.

  • विधानसभा में सीएम ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि वो आज ऑपरेशन लोटस के 800 करोड़ रुपए का खुलासा करेंगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को सीएम बनाने का ऑफर दिया. केजरीवाल ने कहा कि महंगाई बढ़ाकर बीजेपी विधायक खरदीने में लगी हुई है. हर MLA को 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया. 

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ. राष्ट्र विरोधी ताकतें साजिश रचने में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि घोटाले की रकम पर अलग-अलग दावे क्यों. छापेमारी के दौरान सीबीआई को क्या मिला, एजेंसी को इस बात का जवाब देना चाहिए. 

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि घोटाला क्या है? अगर आप 8 BJP MLAs को अलग-अलग कमरे में बैठा दें और पूछे - बताओ घोटाला क्या है? 5 को तो कुछ पता ही नहीं होता और 3 अलग-अलग घोटाला बताते, क्योंकि झूठ अलग-अलग होता है और सच 1 होता है. सच ये है कि कोई घोटाला नहीं हुआ.

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 August को NYT में Delhi के शिक्षा मॉडल की ख़बर छपी. ये 130 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है. 25 अगस्त को इसी अख़बार में ख़बर छपी- "मोदी के भारत में जनतंत्र की हत्या हो रही है." केजरीवाल ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ कोई भी ख़बर छपती है तो बहुत तक़लीफ़ होती है.

  • अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि 14 घंटे गद्दे-तकिया फाड़-फाड़ के देखने के बाद CBI को Unaccounted चवन्नी भी नहीं मिली. 30-35 लोग आए थे. उनके खाने का ख़र्चा भी नहीं निकला रेड में. 7-8 दिन हो गए, अभी तक पता नहीं चला क्या निकला. पूरी फ़र्ज़ी Raid थी.

  • अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा, "मैं लोगों को यह दिखाने के लिए सदन में एक विश्वास प्रस्ताव लाना चाहता हूं कि BJP AAP के 1 विधायक को भी नहीं तोड़ सकती. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का "ऑपरेशन लोटस" दिल्ली में "ऑपरेशन कीचड़" बन गया है.

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक आदमी मनीष सिसोदिया के पास BJP के TOP से संदेश लेकर आया. Kejriwal का साथ छोड़ो, आपको Delhi का CM बनाएंगे. मैंने पुण्य किया होगा, जो ऐसा Dy CM मिला, जिसने CM का ऑफ़र ठुकराया. विधायकों को 20-20 करोड़ ऑफर किए, इन्हें 40 MLA चाहिए, इन्होंने 800 करोड़ कहीं रखे हुए हैं.


ये भी पढ़ें- रिमोट कंट्रोल मॉडल, सीनियर्स का अपमान... गुलाम नबी आजाद के आखिरी खत में राहुल गांधी असली विलेन


ये भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर जानें क्या है BJP का पहला रिएक्शन