दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजरें अब पंजाब विधानसभा चुनावों पर हैं. इसी के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल लुधियाना में ऑटो और कैब ड्राइवर्स से मिले. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ऑटो ड्राइवर्स के एक समूह से बातचीत कर रहे थे. तभी एक शख्स ने उन्हें अपने घर डिनर का न्योता दे डाला. केजरीवाल ने भी उस शख्स को मना नहीं किया और न्योता मंजूर कर लिया.


इसका एक वीडियो भी आम आदमी पार्टी ने शेयर किया है. सवाल-जवाब के सत्र वाले वीडियो में शख्स कहता है, 'मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं भी ऑटो वाला हूं. आप ऑटो ड्राइवर्स की मदद करते हो. क्या आप गरीब ऑटो वाले के घर खाने पर आएंगे. मैं आपको दिल से न्योता दे रहा हूं. इसके बाद हॉल में तालियां बजने लगीं. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा-बिल्कुल आज रात ही तुम्हारे घर खाने पर आएंगे. इस पर वह शख्स चौंक जाता है और कहता है- 'आज रात ही'. इसके बाद सीएम केजरीवाल कहते हैं कि क्या मैं भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा को भी साथ ला सकता हूं? इस पर उस शख्स ने हामी भर दी. 









रात में डिनर करने पहुंचे 


इसके बाद सीएम केजरीवाल और उनके साथी ऑटो ड्राइवर के घर में खाना खाते नजर आए. ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'दिलीप तिवारी ने आज दिल से हमें अपने घर खाने पर बुलाया. उनके परिवार ने इतना प्यार दिया. बेहद स्वादिष्ट भोजन. मैंने उनके पूरे परिवार को दिल्ली में अपने घर अब खाने का आमंत्रण दिया'.






दिल्ली की रणनीति अब पंजाब में


ऑटो ड्राइवर्स को अपने साथ लाने की रणनीति केजरीवाल दिल्ली में अपना चुके हैं. इसी रणनीति से अब वह पंजाब साधने की कोशिश में जुटे हैं. उन्होंने ऑटो ड्राइवर्स को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपके भाई की तरह हूं. कुछ भी हो मेरे पास आइए, भले ही आपका ऑटो खराब हो जाए. 






चरणजीत सिंह चन्नी पर बोला हमला


इससे पहले एक समारोह में आप चीफ ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर अपना कैंपेन कॉपी करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा, मैंने पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक का ऐलान किया. फेक केजरीवाल ने भी यही बात कही लेकिन बनाया एक भी नहीं. मैं ऑटो यूनियन्स से मुलाकात करूंगा. यह 10 दिन पहले से तय था. आज वह मिलने चले गए. डर अच्छा है.


ये भी पढ़ें


Pakistan के रास्ते अफगानिस्तान पहुंचेगा भारत से भेजा जाने वाला 50 हज़ार MT गेहूं, PM इमरान खान ने दी मंज़ूरी


Farmers Protest: किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले, MSP पर कानून बनने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन