Bird Flu: सैंपल निगेटिव पाए जाने के बाद केजरीवाल सरकार ने चिकेन आयात पर हटाई रोक, मुर्गा मंडी खोलने का आदेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा- मैंने निर्देश दिए हैं कि मुर्गा मंडियों को खोला जाए. इसके साथ ही, चिकेन के आयात और इसके व्यापार पर लगाई कई रोक के आदेश को भी वापस ले लिया है
बर्डफ्लू के मामले आने के चलते जहां एक तरफ देशभर में दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मुर्गा मंडी खोलने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला बर्ड फ्लू के लिए भेजे गए सैंपल के निगेटिव पाए जाने के बाद लिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा- मैंने निर्देश दिए हैं कि मुर्गा मंडियों को खोला जाए. इसके साथ ही, चिकेन के आयात और इसके व्यापार पर लगाई कई रोक के आदेश को भी वापस ले लिया है.
गौरतलब है कि बर्डफ्लू की आशंका को देखते हुए 9 जनवरी को गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद करने का आदेश दिया गया था. टेस्ट के लिए 100 सैंपल जालंधर भेजे गए थे. लेकिन उन सैंपर में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई. उसके बाद राजधानी में लगाई गई मुर्गा मंडी पर रोक को हटा दी गई है. इससे पहले, दिल्ली सरकार की तरफ से मुर्गा मंडी को बंद करने और राजधानी में चिकेन के आयात पर रोक के बाद दिल्ली के तीनों नगर निगमों की तरफ से भी इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी.
दिल्ली से लिए गए सभी सैंपल निगेटिवSamples taken from poultry markets have tested negative for #BirdFlu. I have directed to open the poultry market & withdraw the orders to restrict trade & import of chicken stocks: Delhi CM Arvind Kejriwal
(file photo) pic.twitter.com/qDZFgX3yfV — ANI (@ANI) January 14, 2021
दिल्ली पशुपालन इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि एशिया के सबसे बड़े गाजीपुर कुक्कुट बाजार से लिए गए सभी 100 नमूनों में बर्ड फ्लू नहीं होने की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के तीन दिन बाद ये परिणाम आए हैं. कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार को शहर के बाहर से लाए जाने वाले प्रसंस्कृत एवं पैकेटबंद ‘चिकन’ की बिक्री पर रोक लगा दी थी. सरकार ने एहतियात के तौर पर 10 दिन के लिए थोक पोल्ट्री बाजार भी बंद कर दिया था.
दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजीपुर बाजार क्षेत्र में पोल्ट्री उत्पादों का मुख्य आपूर्तिकर्ता है. पशुपालन इकाई के वरिष्ठ अधिकारी राकेश सिंह ने कहा, ‘‘बुधवार को 104 नमूनों के परिणाम आए। इनमें से 100 नमूने गाजीपुर बाजार में 35 पोल्ट्री पक्षियों के थे. सभी नमूनों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका अर्थ यह हुआ कि दिल्ली में पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा नहीं फैला है.’’
सिंह ने बताया कि इसके अलावा, बगुलों के चार नमूने हस्तसाल पार्क से लिए गए थे और इनमें संक्रमण की पुष्टि होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि ये नमूने जांच के लिए जालंधर स्थित प्रयोगशाला से भोपाल भेजे गए हैं. अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में छह जनवरी से करीब 850 पक्षियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नियमित रूप से नमूने एकत्र किए जा रहे हैं.
अधिकारियों ने पहले कहा था कि मयूर विहार फेज-3, संजय झील और द्वारका सेक्टर नौ से लिए गए 10 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. संजय झील में सोमवार को बत्तखों को मारा गया, जहां कई बत्तखें मृत पाई गई थीं. अधिकारियों ने शनिवार को एहतियात के तौर पर हौज खास, द्वारका सेक्टर 9 और हस्तसाल के तीन मनोरंजन पार्क और संजय झील बंद कर दिए.
तीनों नगर निगमों ने दी थी कार्रवाई की चेतावनी शहर के तीनों नगर निगमों ने बुधवार को मांस पर प्रतिबंध का पालन करने में विफल रहने पर रेस्तरां और मांस की दुकानों पर लाइसेंस रद्द करने सहित सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने हालांकि, प्रतिबंध पर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बर्ड फ्लू के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. यह रोक ऐसे समय में लगाई गई जब दो ही दिन पहले पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं है और ऐसे में उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है.