नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्री साथियों का एलजी हाउस में धरना दूसरे दिन भी जारी है. केरजीवाल और उनके साथी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय ने कल की रात एलजी हाउस के वेटिंग रूम में ही बिताई. इस उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि सत्येंद्र जैन ने एलजी हाउस में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर एलजी हाउस के बाहर दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के धरने को लोकतंत्र का मजाक बताया.


कल एलजी से मिलने गए थे केजरिवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत चारों नेता अपनी मांगों के साथ सोमवार शाम 5.30 बजे उपराज्यपाल के कार्यालय पहुंचे थे, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपनी हड़ताल खत्म करने और चार महीनों से काम न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग शामिल है. मुख्यमंत्री गरीबों को उनके घरों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की भी मांग कर रहे हैं. एलजी ने जब इन मांगों को मानने से इनकार कर दिया तो केजरीवाल और उनके साथियों ने एलजी हाउस में धरना शुरू कर दिया.


वीडियो जारी कर कहा- विरोध दिल्ली वालों के लिए है
मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि उनका संघर्ष जारी है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मेरे प्यारे दिल्लीवासियों सुप्रभात..संघर्ष जारी है." उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में उपराज्यपाल पर 'आईएएस हड़ताल' का बचाव करने का आरोप लगाया कि अधिकारी काम कर रहे हैं और हड़ताल पर नहीं हैं. केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह दिल्ली के लोगों से कह रहे हैं कि यह विरोध प्रदर्शन आपके लिए है. दिल्ली के लोगों के लिए है, ताकि आपको सड़क, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक्स, पानी और बिजली मिल सके.


राजनिवास ने अपने बयान में क्या कहा?
राज निवास की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि केजरीवाल को सूचित कर दिया गया है कि घर-घर राशन पहुंचाने की योजना वाली फाइल नागरिक आपूर्ति मंत्री के कार्यालय में लगभग तीन महीने से पड़ी हुई है. बयान में कहा गया है, "इसलिए यह उचित होगा कि मामले को गति देने के लिए इस प्रस्ताव पर भारत सरकार से यथासंभव जल्द से जल्द बात की जाए, जैसा कि कानून विभाग ने कहा है, क्योंकि इस तरह की किसी योजना को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी आवश्यक है."


AAP कार्यकर्ताओं का भी धरना, एलजी हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई
आप के कई नेताओं ने केजरीवाल के प्रति समर्थन जताने के लिए उपराज्यपाल कार्यालय के बाहर सड़क पर धरना दिया. बैजल के कार्यालय के बाहर सोमवार शाम सुरक्षा बढ़ा दी गई. सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को उपराज्यपाल कार्यालय के दो किलोमीटर के दायरे में तैनात किया गया है.