एक्सप्लोरर

अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित पार्षदों को दिए कामकाज के मूल-मंत्र, MCD चुनाव को अब तक का सबसे मुश्किल चुनाव बताया

Delhi: केजरीवाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि अगले 5 साल में आप लोग कुछ ऐसा करना कि जनता का विश्वास और मजबूत हो. ऐसा मत करना कि जनता का विश्वास हमारे में कम हो जाए.

Arvind Kajriwal Meeting Newly Elected Councilors: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (10 नवंबर) दिल्ली (Delhi) के सिविल साइंस स्थित शाह ऑडिटोरियम में अपने नव निर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक की. नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल की इन नव निर्वाचित पार्षदों के साथ पहली बैठक थी. इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya), गोपाल राय (Gopal Rai) के साथ सभी विधायक भी मौजूद रहे. इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी पार्षदों को मूल मंत्र देते हुए कहा कि अगर जनता के काम करोगे तो दोबारा चुनकर आओगे. 

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने यह भी साफ़ किया कि अगर भ्रष्टाचार करोगे या फिर लोगों के काम नहीं हुए तो अगली बार टिकट भी नहीं मिलेगी और जनता वोट भी नहीं देगी. इस दौरान AAP ने इस बैठक में ये तय किया कि दिल्ली में सभी 12 ज़ोन के लिये 4 इंचार्ज बनाये गये है. ये चारों इंचार्ज सरकार और पार्षदों के बीच बेहतर कार्डिनेशन का काम करेंगे, ताकि पार्षदों के कामकाज और इस दौरान उन्हें होने वाली परेशानी को ठीक किया जा सके. इसके लिये पार्टी ने 3- 3 जोन की जिम्मेदारी विधायक अतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और पार्टी नेता आदिल को दी है. 

बीजेपी पर दुष्प्रचार का लगाया आरोप

इस मीटिंग के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके लिए यह बहुत मुश्किल चुनाव था. बीजेपी (BJP) जिस लेवल के षडयंत्र रचे और जिस तरह से पूरी मशीनरी को हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया उसे देखते हुए उनकी नजर में यह अब तक का सबसे मुश्किल चुनाव था. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के 7 मुख्यमंत्री, 17 केंद्रीय मंत्री खुद अमित शाह और जेपी नड्डा सब चुनाव में उतर गए थे. यह सब तो थे ही, लेकिन उन्होंने मीडिया पर दबाव डालकर 24 घंटे हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया. रोज सुबह साढ़े आठ बजे से 9 बजे एक फर्जी वीडियो निकल कर आ जाता था और फिर 24 घंटे सारे चैनलों पर वही वीडियो चलता था. 

सीएम केजरीवाल ने बैठक में कहा कि हमारी पार्टी पॉजिटिव राजनीति करती है. उन्होंने हमको चुनाव में Narative बनाने ही नहीं दिया है कि हम चुनाव जीतेंगे तो क्या करेंगे. हम 10-11 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करने की सोचते थे, उससे पहले ही यह कुछ ना कुछ ले आते थे कभी ठग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी, कभी मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ ले आते थे, कभी सतेंद्र जैन पर फर्जी केस और कभी कैलाश गहलोत पर फर्जी केस. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स सब लगा दिए और रेड की. मैं समझता हूं कि इस तरह का युद्ध उन्होंने किसी के साथ नहीं किया जैसे युद्ध उन्होंने एमसीडी चुनाव के दौरान किया. उन्होंने हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी." 

बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी वाले यह नहीं कह रहे थे कि वो ईमानदार हैं और आम आदमी पार्टी वाले चोर हैं, बल्कि वह कह रहे थे कि हम तो चोर हैं ही यह भी हमारी तरह चोर हैं. हम जो अपने आपको बार-बार इमानदार कहते थे वो उसे ध्वस्त करना चाहते थे, कि यह लोग इमानदार नहीं है यह भी हमारे जैसे हैं. इनके सारे दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया. टीवी पर चलाते थे कि मनीष सिसोदिया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और गली में जनता कह रही होती थी बीजेपी वाले चोर हैं लेंटर पर पैसा खाते हैं.

केजरीवाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि अगले 5 साल में आप लोग कुछ ऐसा करना कि जनता का विश्वास और मजबूत हो. ऐसा मत करना कि जनता का विश्वास हमारे में कम हो जाए. जनता सबसे ज्यादा एमसीडी में भ्रष्टाचार से दुखी है, अगर आप यह सोचे हैं कि पैसे कमा लेता हूं और किसी को पता नहीं चलेगा तो आप गलत हैं. क्योंकि सब को सब पता चल जाता है और किसी को पता चले या न चले, लेकिन ऊपर वाले को तो पता चलता है.

केजरीवाल की नवनिर्वाचित पार्षदों को नसीहत

केजरीवाल ने मीटिंग में कहा कि भगवान ने आपको मौका दिया. आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया, जनता ने आप को जिता दिया. अब यहां से आगे का रास्ता आपके ऊपर है. ईमानदारी से काम करोगे सेवा करोगे तो खूब तरक्की करोगे और अगर इसी बार लालच में पड़ गए तो यह सोच लेना कि अगली बार टिकट भी गई जनता भी गई और सब कुछ गया बस यही 5 साल है और कुछ नहीं होगा आपके पास. जो आदमी पैसे खाता है वह काम नहीं कर सकता, पैसे की लत बहुत गंदी होती है. आज मनीष सिसोदिया और हमने ईमानदारी से काम किया है, तभी इतने बड़े षड्यंत्र के बावजूद कोई हमको बेईमान नहीं मान रहा, लोग कह रहे हैं कि यह इमानदार लोग हैं, अगर पैसे लेने चालू कर दिए तो इज्जत नहीं दी जाएगी और सब कुछ जाएगा फिर जनता आपके साथ खड़ी नहीं होगी, परिवार की भी बदनामी होगी.

विधायकों और पार्षदों को मिलकर काम करना होगा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि MLA और पार्षद मिलकर चलना है. वह कई सारे विधायकों से मिले उनको यह डर रहता है कि हमारा टिकट ना कट जाए. किसी की टिकट नहीं कट रही चिंता ना करो. आप सबको पता है कि हम सर्वे के आधार पर टिकट देते हैं. विधायकों की टिकट भी सर्वे के आधार पर दी और पार्षदों की टिकट भी सर्वे पर मिली, अगर दोनों बनाकर चलोगे तो काम 10 गुना बढ़ेगा. पॉजिटिविटी बढ़ेगी तो सर्वे में अपने आप विधायक का नाम आ जाएगा और अगर लड़ाई करोगे तो ना एमएलए का सर्वे अच्छा आएगा और ना ही पार्षद का दोनों ही अपना नुकसान कर लोगे. 

अब सब मिलकर काम करो एक दिन हम सब बीजेपी वालों को भी आम आदमी पार्टी जॉइन कराएंगे. दिल्ली के दो करोड़ लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल करेंगे. अपने मन से यह निकाल दो कि इसमें वोट नहीं दिया क्या उसने वोट नहीं दिया. सबके काम करो और सब पार्टी वालों को अपनी पार्टी में शामिल करते जाओ. सफाई कर्मचारी बेचारा सब तरफ से पिसता है. सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर चलना और उनको दोस्त बनाना अपने परिवार का हिस्सा बनाना.

खरीदने की होगी कोशिश 

केजरीवाल ने आगे कहा कि अंत में सबसे अहम चीज यह है कि यह लोग अब आप लोगों को खरीदने की कोशिश करेंगे. ऑलरेडी फोन आने चालू हो गए हैं. कुछ लोगों के पास फोन आए हैं. किसी को कह रहे हैं 10 लाख ले लो किसी को कह रहे हैं 50 लाख ले लो और हम को वोट डाल दो, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है आप में से कोई भी बिकने नहीं वाला. आप में से एक-एक व्यक्ति हीरा है, लेकिन इनको एक्सपोज करना भी जरूरी है. इसलिए अपने फोन में रिकॉर्डिंग लगा लो कोई भी फोन आएगा रिकॉर्ड हो जाएगा.

कोई अगर आकर मिले तो अपने फोन की रिकॉर्डिंग ऑन कर देना या चाहे ऑडियो रिकॉर्डिंग ही ऑन कर देना. इनको एक्सपोज़ करना. तेलंगाना की रिकॉर्डिंग आई थी. उसमें यह लोग कह रहे थे कि दिल्ली के 40 विधायक हमने खरीद लिए. आपके पास कोई भी आए उसके रिकॉर्डिंग कर लो. रिकॉर्डिंग करके इनको एक्सपोज़ करेंगे. इनकी कुरीतियां जनता के सामने लाना जरूरी है, अगर किसी के पास भी फोन आए या कोई मिलने आए तो तुरंत अपने कोऑर्डिनेटर को बता देना. अपने विधायक को बता देना या फिर ऊपर बता देना ताकि तुरंत हम एक्शन लें.

इसे भी पढ़ेंः- Government Formation: हिमाचल में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, आलाकमान करेगा फैसला, गुजरात में आज BJP विधायक दल की बैठक | बड़ी बातें

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', भारत सरकार की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', इंडिया की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया था पोस्टमार्टम
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Maharashtra Election के नतीजों से पहले MVA में हलचल तेज | Congress | Shiv SenaCanada Statement on Nijjar Case : निज्जर केस से PM Modi का कोई कनेक्शन नहीं- CanadaBreaking News : Manipur को लेकर  राष्ट्रपति को Kharge की चिट्ठी पर नड्डा का जवाबSnowfall News : दुनिया के अलग-अलग देशों के हिस्सों में हो रही भारी बर्फबारी

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', भारत सरकार की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', इंडिया की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया था पोस्टमार्टम
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
स्ट्रॉन्ग रूम में अगर हो गई चोरी तो क्या दोबारा होंगे चुनाव? जान लीजिए जवाब
स्ट्रॉन्ग रूम में अगर हो गई चोरी तो क्या दोबारा होंगे चुनाव? जान लीजिए जवाब
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
Myths Vs Facts: 11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
Embed widget