Goa Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गोवा के पणजी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने गोवा की जनता से उन्हें एक मौका देने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि 15 साल आपने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) को मौका दिया, 27 साल कांग्रेस को और 15 साल बीजेपी को दिया. 5 साल हमें भी देकर देख लो.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर हम 5 साल में काम ना करें तो हमें उखाड़ कर फेंक देना. मैं दोबारा वोट मांगने के लिए आपके पास फिर नहीं आऊंगा." दिल्ली के सीएम ने कहा, "गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं पर यहां के राजनेता बहुत ख़राब हैं. यहां 27 साल कांग्रेस, 15 साल BJP, 15 साल MGP ने राज किया. दिल्ली में हमने 5 साल में चमत्कार कर दिया. इन लोगों ने 60 साल तक पैसा लूटने के अलावा कुछ नहीं किया."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या गारंटी है कि आप के एमएलए बिकेंगे नहीं. हमारा हर उम्मीदवार चुनाव के पहले एफिडेविट साइन करेगा और आपको हम उस एफिडेविट की कॉपी बाटेंगे." उन्होंने कहा कि एफिडेविट में लिखा होगा कि मैं अपनी पार्टी नहीं बदलूंगा. अगर मैं पार्टी बदलूंगा तो आप मेरे ऊपर केस कर देना. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी बदलेगा तो आप उसे कोर्ट में ले जाना. हम आपको चाबी दे रहे हैं, अपने पास नहीं रख रहे.
बीजेपी पर केजरीवाल का निशाना
रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने गोवा में आकर कहा कि केजरीवाल हर चीज़ फ्री फ्री करता है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, "मैं नेता जी से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में जो आपका मकान है उसकी बिजली फ्री है कि नहीं. आपकी बिजली, मकान, गाड़ी, हेलिकॉप्टर सब फ्री है कि नहीं है?" उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देता हूं तो इनको मिर्ची लगती है.