Kejriwal Letter To PM Modi: 'सरकार कोई अमीर नहीं हो जाएगी...', केजरीवाल की PM मोदी को चिट्ठी
Arvind Kejriwal Letter To PM Narendra Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेल यात्रा टिकट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट बहाल करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है.
Kejriwal On Train Ticket Concessions To Senior Citizens: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बुजुर्गों के लिए रेल यात्रा में 50 फीसद छूट को दोबारा बहाल करने की अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि रेल यात्रा में 50 फीसद छूट का देश के करोड़ों बुजुर्गों को लाभ मिल रहा था. केंद्र सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारी तरक्की में हमारे बुजुगों का आशीर्वाद होता है, लेकिन कई बार हमें अहंकार हो जाता है कि हमें जो कुछ जिदगी में मिला है वो केवल हमारी मेहनत का नतीजा है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (3 अप्रैल) को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि देश के बुजुर्गों को पिछले कई वर्षों से रेल यात्रा में 50 फीसद तक की छूट मिल रही थी. इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था. आपकी सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले दिनों लोकसभा में आपकी सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुगों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1,600 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है.
'बात पैसे की नहीं है...'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि बात पैसे की नहीं है, बात नीयत की है. दिल्ली सरकार अपने 70 हजार करोड़ के बजट में से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा पर अगर 50 करोड़ खर्च कर देती है तो दिल्ली सरकार कोई गरीब नहीं हो जाती है. आने वाले साल में केंद्र सरकार 45 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें बुजुर्गों की रेल यात्रा में छूट पर मात्र 1,600 करोड़ खर्च होते हैं. ये राशि समुद्र में एक बूंद जैसी है. इसे खर्च न करने से केंद्र सरकार कोई अमीर नहीं हो जाएगी और इसके खर्च करने से केंद्र सरकार गरीब नहीं हो जाएगी, लेकिन जब इसे रोका जाता है तो हम एक तरह से अपने बुजुर्गों को संदेश दे रहे हैं कि आपकी परवाह नहीं करते. ये बहुत गलत है. ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.
रेल में बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत को कृपया बंद ना कीजिए। इस रियायत से करोड़ों बुजुर्गों को फ़ायदा हो रहा है। pic.twitter.com/fRktcHVXVd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 3, 2023
'छोटी सी रियायत बड़ा मायने रखती है'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र के अंत में कहा है कि उन्होंने कई बुजुर्गों से बात की. रेल यात्रा में दी जा रही यह छोटी सी रियायत उनके लिए बड़ा मायने रखती है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''इसलिये मेरी आपसे विनती है कि बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस रियायत को बहाल करने का कष्ट करें.''
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bail: राहुल गांधी को मिली जमानत, मानहानि केस में अब 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई