नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाले नजीब जंग ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नाश्ते पर बुलाकर उनसे करीब आधे घंटे तक मुलाकात की है.
सीएम केजरीवाल नजीब जंग से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे थे. मुलाकात के बाद आवास से बाहर निकलते हुए केजरीवाल ने कहा कि नजीब जंग जी ने मुझे नाश्ते पर बुलाया था. उनकी यह मुलाकात आधिकारिक नहीं थी.
उपराज्यपाल के कार्यकाल में दिल्ली सरकार के साथ होती रही उनकी 'जंग'
केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने उन्हें बताया कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है. आगे की राह मुश्किल होगी या आसान इसपर केजरीवाल ने कहा कि आगे उपराज्यपाल कौन बनेगा इसपर निर्भर करता है.
नजीब जंग के इस्तीफे की सटीक वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, नजीब जंग ने इस्तीफे में यह जरूर लिखा है कि वे अब अपने पसंदीदा काम (एकेडमिक) की ओर जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग के 5 बड़े विवाद
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के उनके कार्यकाल में सहयोग के लिए आभारी हैं. इसकेे साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को भी बधाई दी है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया.
नजीब जंग दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद पर 9 जुलाई 2013 से लेकर 22 दिसंबर 2016 तक कार्यरत रहे. इससे पहले जंग भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रह चुके हैं और दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति पद पर भी आसीन रह चुके हैं.
अनिल बैजल बन सकते हैं दिल्ली के अगले उपराज्यपाल, जानें- कौन हैं बैजल
नजीब जंग ने सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली और लन्दन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से शिक्षा प्राप्त की है. इस समय वे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र ऊर्जा पर पीएचडी कर रहे हैं.