दिवंगत डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिवार से मिले सीएम केजरीवाल, सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक
मुजाहिद के पिता डॉक्टर इस्लाम ने संकट की घड़ी में मदद के लिए मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि मुजाहिद की तरह उनके बाकी बच्चे भी देश की सेवा करें.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवंगत ‘कोरोना योद्धा’ डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिवार को शनिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में स्त्री रोग विभाग में जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर मुजाहिद की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नौ मई को मौत हो गई थी.
केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘दिवंगत डॉक्टर अनस बहुत मेहनती थे और दिल्ली में कोरोना वायरस संकट के दौरान जीटीबी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे. डॉक्टर अनस जैसे कई कोरोना योद्धा दिल्ली के लोगों की मदद कर रहे हैं और अनस जैसे लोगों की वजह से ही हम जीवन रक्षा करने में सफल रहे हैं और दिल्ली सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में कामयाब रही है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं मुजाहिद के पिता डॉक्टर मुजाहिदुल इस्लाम से बात कर रहा था और जब मैंने उन्हें भविष्य की जरूरतों को लेकर आश्वासन दिया तो उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को किसी मदद की जरूरत नहीं है और उनकी इच्छा सिर्फ इतनी है कि वह और उनका परिवार देश सेवा करता रहे. मैं उनके विचारों को सलाम करता हूं और हम भविष्य में उनकी जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े रहेंगे.’’
डॉक्टर इस्लाम ने संकट की घड़ी में मदद के लिए मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि मुजाहिद की तरह उनके बाकी बच्चे भी देश की सेवा करें. मुजाहिद के परिवार में माता-पिता, तीन भाई और एक बहन है.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन विवाद: प्रकाश जावड़ेकर का दिल्ली के CM पर निशाना, कहा- केजरीवाल बंद करें बहाने बनाना, दे चुके हैं 50 लाख डोज़