Arvind Kejriwal Exclusive Interview: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एमसीडी चुनाव की बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 साल से एमसीडी में बीजेपी है, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया है. हम इन्हें चैलेंज कर रहे हैं कि हमें एक काम गिनवा दो, लेकिन इन्होंने कोई काम नहीं किया है. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने कोई काम नहीं किया इसलिए इन्हें अब चुनाव में अपने नेताओं की फौज उतारनी पड़ रही है. इनके सात राज्यों के मुख्यमंत्री नगर निगम में वोट मांगने के लिए आए हैं. 17 केंद्रीय मंत्री नगर निगम चुनाव में वोट मांगने के लिए उतारे हैं. खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह वोट मांग रहे हैं. अगर इन लोगों ने काम किया होता तो अब इतने लोग नहीं उतारने पड़ते. 


मनोज तिवारी के बयान पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?


एबीपी न्यूज़ पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल की आंख फोड़ने वाला बयान दिया था. इस पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत गंदा बयान था. मैं काम करने की बात करता हूं, वे कहते हैं मेरी आंख फोड़ देंगे, टांग तोड़ देंगे. गाली गलौच से कुछ नहीं होगा. बता दें कि, मनोज तिवारी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की कोई भी आंख फोड़ सकता है और पैर तोड़ सकता है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री से उनको सुरक्षा देने की की मांग करता हूं. उन्हें कहीं भी लोग पीट सकते हैं. 


"आज हमारा काम बोल रहा है"


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमनें दिल्ली में बहुत काम किया है. आज हमारा काम बोल रहा है. मैं चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूं तो लोग बोल रहे हैं कि आपने हमारे लिए तीर्थयात्रा, बिजली, पानी की व्यवस्था की है. पहले बिजली-पानी नहीं मिलता था. अब मुफ्त में बिजली-पानी मिल रहा है. हमें अपने किसी भी नेता को दिल्ली बुलाने की जरूरत नहीं पड़ी है. लोग खुद ही कह रहे हैं कि आप को वोट देंगे. 


"काम करते तो वीडियो का सहारा नहीं लेते"


अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर और सत्येंद्र जैन की वायरल वीडियो के मामले पर कहा कि यही फर्क है हमारी और उनकी राजनीति में. ये वीडियो बनाते हैं, झूठे-झूठे आरोप लगाते हैं, अगर इन्होंने 15 साल काम किया होता तो आज इनको वीडियो की जरूरत नहीं पड़ती. हम 7 साल से काम कर रहे हैं. ये काम करते तो वीडियो का सहारा नहीं लेते. 


"RWA को मिनी पार्षद बनाएंगे"


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम RWA को मिनी पार्षद बनाएंगे. RWA को वित्तीय अधिकार देंगे. उम्मीद है RWA के लिए एलजी कोई विवाद नहीं खड़ा करेंगे. हम सभी सेवाएं ऑनलाइन करेंगे. एमसीडी का पूरा सिस्टम बदल देंगे, कर्मचारियों को वक़्त पर सैलरी देंगे, एमसीडी के पास फंड की कोई कमी नहीं है. हम इस बार अच्छे बहुमत से जीतेंगे. योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे. हम 7 साल से काम कर रहे हैं. ये काम करते तो वीडियो का सहारा नहीं लेते. मैं 5 साल में सारा कूड़ा साफ कर दूंगा, सारे व्यापारियों के लाइसेंस ऑनलाइन होंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. 


"मैं 5 साल में सारा कूड़ा साफ कर दूंगा"


दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम इस बार अच्छे बहुमत से जीतेंगे. योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे. बीजेपी ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े कर दिए. मैं 5 साल में सारा कूड़ा साफ कर दूंगा, सारे व्यापारियों के लाइसेंस ऑनलाइन होंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. मैं कहता हूं कि दिल्ली को साफ सुथरा करूंगा वो कहते है मेरी आंख फोड़ देंगे. मैं कहता हूं कि नगर निगम से भ्रष्टाचार खत्म करूंगा, ये कहते हैं कि केजरीवाल की टांग तोड़ देंगे. क्या मेरी आंख फोड़ने से, मेरी टांगें तोड़ने से दिल्ली साफ हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले AAP को झटका, पार्टी के तीन पूर्व विधायक BJP में शामिल