Arvind Kejriwal on Kashmiri Pandit: सीएम केजरीवाल बोले- आज कश्मीरी पंडितों के साथ वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था
Kashmiri Pandit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हो रहा है.

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अल्पसंख्यकों पर हुए आतंकी हमलों की निंदा की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि आज कश्मीरी पंडित बहुत दुःखी हैं, उनकी एक ही मांग है, आतंकियों से सुरक्षा दी जाए. वे वापस जाकर बसे थे, लेकिन फिर वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था, चुन-चुनकर मारा जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, ''वे जब विरोध करते हैं तो उन्हें उनकी कॉलनियों में बंद कर दिया जाता है, यह कैसा न्याय है. राहुल भट्ट हों या रजनी बाला, 16 कश्मीरी पंडितों को इसी साल चुन चुनकर मारा गया. आतंकी नहीं चाहते कि कश्मीरी पंडित एक साथ रहें, कश्मीरी पंडितों की वह जन्मभूमि है, अपना घर तो अपना ही होता है, अलग जुड़ाव होता है.''
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ''जम्मू, श्रीनगर या दूसरी जगह शिफ्ट होने को लेकर अब कश्मीरी पंडित ट्रक वालों के साथ मोलभाव कर रहे हैं. कश्मीरी पंडितों के साथ दूसरी बार ऐसा हो रहा है. हमारी केंद्र सरकार से गुजारिश है कश्मीरी पंडितों को वहां सुरक्षित बसाया जाए, इसमें हमारी जो भी भूमिका होगी, हम निभाएंगे.''
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सरकारी अधिकारी राहुल भट, श्रीनगर के केमिस्ट माखन लाल बिंदरू और शिक्षिका रजनी बाला का जिक्र किया, जो हाल के दिनों में घाटी में मारे गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी पंडित अभी बहुत व्यथित हैं. वे केंद्र से केवल आतंकवादियों से सुरक्षा चाहते हैं. निर्दोष कश्मीरी पंडितों के पास अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है.’’
J&K Target Killing: घाटी में 31 दिनों में 7 लोगों की टारगेट किलिंग, आतंकियों के निशाने पर आम नागरिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

