CM Arvind Kejriwal On New Corona Wave: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Govt) कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हालांकि कहा जाता है कि यह वेरिएंट पिछले वाले की तुलना में तेजी से फैलता है, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की एक और लहर आने की संभावना नहीं है, क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सीरो सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य की 96 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाए गए थे और उनमें से ज्यादातर को टीका लगाया गया था. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा यहां विधानसभा परिसर में आयोजित क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ दिनों से बैठकें कर रहा हूं और मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार ओमिक्रोन से निपटने के लिए तैयार है.’’


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अप्रैल की लहर के दौरान सबक सीखा और अपनी कमियों पर काम किया है. उन्होंने कहा, ‘‘इस साल अप्रैल में, दिल्ली में कोविड की लहर ने कई लोगों की जान ले ली. हमने सभी से मदद ली और साथ में मिलकर इसे नियंत्रण में ले आये. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोई अगली लहर न हो लेकिन अगर यह आती है तो हम इसे नियंत्रित कर लेंगे.’’


ओमिक्रोन के कहां कितने केस?


दिल्ली- 22 
राजस्थान- 17
गुजरात- 05
महाराष्ट्र- 40
कर्नाटक- 08
केरल- 07
चंडीगढ़- 01
उत्तर प्रदेश- 02
तेलंगाना- 08
तमिलनाडु- 01
पश्चिम बंगाल- 01 
आंध्र प्रदेश-01 


UP Election 2022: अमेठी में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- वो नफरत फैलाते हैं, सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं


Ganga Expressway: PM Modi ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, कहा- डबल इंजन की सरकार का फोकस विकास पर