(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में Christmas और New Year पार्टी के रंग में पड़ेगा भंग? ओमिक्रोन के खतरे के बीच CM केजरीवाल का बड़ा बयान
Arvind Kejriwal On Omicron Variant: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है.
CM Arvind Kejriwal On Omicron Variant: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी सरकार क्रिसमस (Christmas) और नववर्ष (New Year) से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा सकती है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान के हालात को देखते हुए ऐसे किसी उपाय की आवश्यकता नहीं है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस मुद्दे पर लगातार विशेषज्ञों से संपर्क बनाए हुए हैं. दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मरीज सामने आए हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
'दिल्ली की योगशाला' पहल के उद्घाटन कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर जरूरत पड़ेगी तो हम प्रतिबंध लगाएंगे. वर्तमान में, प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है. हम लगातार विशेषज्ञों के संपर्क में हैं और अगर दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रतिबंध लगाने की जरूरत पड़ी, तो हम ऐसा करेंगे.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, "सरकार पूरी तरह तैयार है. मैंने ऑक्सीजन आपूर्ति, बिस्तर और दवाओं के संबंध में कई समीक्षा बैठक की है. हम दिल्ली में ओमिक्रोन संकट नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो हम तैयार हैं."
First Omicron Death: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की चपेट में आए पहले शख्स ने तोड़ा दम