Arvind Kejriwal on Satyendar Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह से फर्जी है. उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है. जैन को सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें आज दिल्ली की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है.


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ''मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज देखे हैं केस बिल्कुल फर्जी है. हम कट्टर ईमानदार और देश भक्त लोग हैं, हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं, सर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे.''


उन्होंने आगे कहा, ''अभी कुछ दिन पहले पूरे देश ने देखा इस तरह हमने पंजाब में अपने ही एक मंत्री को खुद ही बर्खास्त करके जेल भेजा. किसी को उनके भ्रष्टाचार की जानकारी नहीं थी. हम चाहते तो पूरा मामला दबा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते अपनी आत्मा का सौदा नहीं कर सकते.''


आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ''2015 में भी ऐसा ही वाकया हुआ था जब मैंने खुद अपने मंत्री को बर्खास्त करके मामले को सीबीआई को सौंप दिया था, तभी किसी को नहीं पता था हम चाहते तो मामला दबा सकते थे. देश क्या पूरी दुनिया ने राजनीति में इस स्तर की इमानदारी नहीं देखी थी.''


अरविंद केजरीवाल ने कहा,  ''सत्येंद्र जैन के ऊपर लगाए गए सारे आरोप फर्जी हैं, पूरा का पूरा मामला फर्जी है केवल राजनीति की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अगर 1 फीसदी भी उनके मामले में सच्चाई होती तो मैं कब का एक्शन ले चुका होता.''


उन्होंने कहा, ''हमारे कई विधायकों पर बहुत सारे झूठे केस किए गए, सब कोर्ट से छूट कर वापस आ गए क्योंकि अंत में सच्चाई की जीत होती है. मेरे ऊपर भी इन्होंने ना जाने कितने केस किए, कितनी बार रेड करवाई कुछ नहीं मिला. आखिर में सत्येंद्र जैन जी भी छूट जाएंगे.''


केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ''हमारी पार्टी भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है. भगत सिंह देश और सच्चाई के लिए शहीद हो गए. देश और समाज के लिए जेल जाना दूषण नहीं होता भूषण होता है.'' उन्होंने कहा कि मैं समझ पा रहा हूं कि इस समय उनकी (सत्येंद्र जैन) पत्नी और बच्चों पर क्या गुजर रही होगी. मैं कहना चाहता हूं भाभी जी आपके पति बेहद साहसी हैं बच्चों आपके पिता बेहद साहसी हैं.


Satyendar Jain: कोर्ट ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED हिरासत में भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है गिरफ्तारी


Asaduddin Owaisi: अब राजस्थान में भी चुनावी मैदान में उतरेगी AIMIM, ज्ञानवापी केस में वीडियो को लेकर भी असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान