नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी. तीसरी बार दिल्ली का सीएम बनने के बाद केजरीवाल और पीएम मोदी की पहली बार मुलाक़ात हो रही है. इस दौरान दिल्ली हिंसा पर बात हो सकती है.


दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांद बाग, शिव विहार,भजनपुरा, यमुनाविहार और मुस्तफाबाद में स्थानीय लोगों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं. ये स्थान हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. एक अधिकारी ने कहा, ''दिल्ली पुलिस ने 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1284 लोगों को गिरफ्तार किया या हिरासत में लिया है.''


दिल्ली हिंसा मामले पर विपक्ष ने भी सरकार के ऊपर हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है. सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले ही दिन तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के जरिये केंद्रीय गृह मंत्रालय के ऊपर हमला करते हुए कहा कि हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस नाकाम रही क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुमति ही नहीं दी इसी वजह से दिल्ली हिंसा की आग में जलती रही.


आप नेताओं ने की भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


आम आदमी पार्टी के सांसदों ने भी संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयान का जिक्र करते हुए कहा कि नेताओं के भड़काऊ बयानों की वजह से ही दिल्ली में हिंसा भड़की. आप नेताओं का कहना था कि जिन भी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.


बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में खूब जुबानी तीर चले थे. आप ने चुनाव में 70 में से 62 और बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.


यह भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: राजधानी दिल्ली में सामने आया पहला मामला, इटली से लौटे शख्स में संक्रमण


पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के विचार पर विपक्ष हमलावर, जमकर दी नसीहत