नई दिल्ली: पटना साहिब में आज से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशपर्व की शुरुआत हो गई. इस मौके पर दिल्ल के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पटना साहिब पहुंच कर मत्था टेका. पंजाब चुनाव के मद्देनजर इस आयोजन को बेहद खास माना जा रहा है.
इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से सिख यहां पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी परसों पांच जनवरी को पटना साहिब पहुंचेंगे. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाशपर्व एक जनवरी से पांच जनवरी तक चलेगा.
पटना साहिब पहुंचे केजरीवाल ने कहा, "मैं गुरु गोविंद सिंह जी का आशीर्वाद लेने पटना आया हूं. पूरे देश शांति का वातावरण बना रहे मैं यही कामना करता हूं..'' पटना साहिब में माथा टेकने के बाद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की.