Arvind Kejriwal Questioned By CBI: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (16 अप्रैल) को सीबीआई की पूछताछ के बाद कहा कि पूरा कथित आबकारी नीति घोटाला झूठ, फर्जी और गंदी राजनीति से प्रेरित है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि सीबीआई ने उनसे करीब साढ़े नौ घंटे पूछताछ की. इसी के साथ उन्होंने पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों की ओर से की गई हॉस्पिटैलिटी (व्यवस्था) की तारीफ की.
सीबीआई को बोला शुक्रिया
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आज सीबीआई ने मुझे बुलया था सुबह 11 बजे. 11 बजे से लगभग साढ़े आठ बजे तक उन्होंने पूछताछ की.. साढ़े नौ घंटे. सबसे पहले मैं सीबीआई के सभी ऑफिसर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने बहुत ही अच्छे माहौल में, सौहार्दपूर्ण माहौल में, पूरी इज्जत के साथ उन्होंने अपने प्रश्न पूछे. उनकी जो भी कर्टसीज हैं, हॉस्पिटैलिटी है, उसके मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.''
'पूरा कथित शराब घोटाला झूठ...'
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''जितने प्रश्न उन्होंने पूछे, उन सबके मैंने जवाब दिए. जैसा मैंने सुबह भी बोला था कि हमारे पास कुछ छुपाने को नहीं है और ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. ईमनदारी-कट्टर ईमानदारी हमारी बेसिक आइडियोलॉजी है. किसी भी हालत में हम मर जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन अपनी ईमानदारी के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे.''
'वो जबरदस्ती हमारे ऊपर कीचड़ फेंकना चाहते हैं'
उन्होंने कहा, ''यही कारण है कि वो जबरदस्ती हमारे ऊपर कीचड़ फेंकना चाहते हैं. दूसरा कारण है कि दिल्ली के अंदर जो अच्छे काम हो रहे हैं और अब पंजाब के अंदर अच्छे काम होने चालू हैं, ये वो काम नहीं कर पाते. ये अच्छे स्कूल नहीं बना सकते. तीस साल में इनसे गुजरात में एक स्कूल नहीं बना. मध्य प्रदेश में एक स्कूल नहीं बना. ये जो अच्छे काम हम कर रहे हैं वो ये कर नहीं सकते. एक ही तरीका इनको मिला कि हमें बदनाम करो, हमें कुचल दो, आम आदमी पार्टी को कुचल दो, बर्बाद कर दो. नहीं तो लोग इनसे पूछते है जब आम आदमी पार्टी ने किया तो तुमने क्यों नहीं किया, लेकिन अब लोगों ने देख लिया कि 75 साल में जो काम नहीं हुए दिल्ली में वो काम होने शुरू हो गए. इसी बात की चर्चा पूरे देश के अंदर हो रही है. आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से पूरे देश में फैल रही है.''
CM अरविंद केजरीवाल का वीडियो
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''पहले दिल्ली में सरकार बनी, फिर पंजाब में सरकार बनी, अब नेशनल पार्टी बन गई है आम आदमी पार्टी, जगह-जगह जा रही है, लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है. ये आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं लेकिन वो नहीं हो सकता, पूरे देश की जनता हमारे साथ है.'' सीएम केजरीवाल ने मीडिया सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अधिकारियों ने 56 सवाल उनसे पूछे.
मामले से जुड़ी ये बातें आईं सामने
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को रविवार को गवाह के तौर पर सीबीआई ने बुलाया था. मामले की जांच में सीबीआई और ईडी के सामने यह बात आई है कि नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट लेने के लिए सी अरविंद को केजरीवाल के आवास पर बुलाया गया था. सी अरविंद आबकारी विभाग के सचिव थे. उन्होंने अपने बयान में सीबीआई और ईडी को बताया था कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाया था और बुलाकर आबकारी नीति का ड्राफ्ट दिया था.
इसी मामले में गिरफ्तार विजय नायर ने ईडी और सीबीआई के सामने बयान दिया था कि उसने अरविंद केजरीवाल और शराब कारोबारी और इसी मामले के अन्य आरोपी समीर महेंद्रू की मीटिंग फिक्स कराई थी, लेकिन मीटिंग हो नहीं सकी थी. इसके बाद इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से एक ऐप के जरिये विजय नायर ने बात करवाई थी. इस कॉल में केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से बात करते हुए कहा था कि विजय उनका लड़का है, बेफिक्र रहो.''