Arvind Kejriwal Live: 'जेल गया तो बंद कर दिया था मेरा इंसुलिन', रोड शो में बोले अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal Live Updates: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (11 मई, 2024) को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें देश को तानाशाही से बचाना है.
LIVE
![Arvind Kejriwal Live: 'जेल गया तो बंद कर दिया था मेरा इंसुलिन', रोड शो में बोले अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal Live: 'जेल गया तो बंद कर दिया था मेरा इंसुलिन', रोड शो में बोले अरविंद केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/965b23b417faf818ccfbe78eabcdbe221715415191086528_original.jpg)
Background
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को 50 दिनों की हिरासत के बाद अंतरिम जमानत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है, जिसके बाद उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. केजरीवाल शुक्रवार शाम ही तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. उनके इंतजार में पार्टी नेता और कार्यकर्ता बाहर ही खड़े थे.
केजरीवाल के बाहर आने से आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि वह आप के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. अरविंद केजरीवाल ऐसे समय में जेल से बाहर आए हैं, जब दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में चुनाव होना बाकी है. इन तीनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत स्थिति है. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का तीनों ही राज्यों में रैलियों और रोड शो करने का प्लान है.
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (11 मई) को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूजा की. इसके बाद वह दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय भी जाने वाले हैं. केजरीवाल का आज शाम दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम भी हो सकता है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. ऐसे में केजरीवाल अपने उम्मीदवारों के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए रैलियां करते हुए नजर आ सकते हैं.
दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे. वह कई महीनों से उन्हें जमानत दिए जाने की अर्जी लगा रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीएम को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी है. उन्हें साफ तौर पर कहा गया है कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर किसी भी तरह का कोई काम नहीं करेंगे. इस तरह वह सिर्फ चुनाव प्रचार करते हुए ही नजर आने वाले हैं.
Arvind Kejriwal Live: '4 जून को I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी', अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज देश को तानाशाही से बचाना है, इसके लिए आपका साथ चाहिए. जेल से आने के बाद मैंने कई लोगों से बात की है. सब जगह इनकी सीटें कम हो रही हैं. 4 जून को I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी और उसमें AAP शामिल होगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे. आज इतिहास मोड़ ले रहा है. सातों सीटें I.N.D.I.A गठबंधन को दें तो देश का भाग्य और दिशा बदलेगी. आपने मेरा बहुत साथ दिया."
Arvind Kejriwal Live: 'जेल में मेरा इंसुलिन बंद कर दिया', अरविंद केजरीवाल का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान अपने भाषण में कहा, "उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया तो मैं यही सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है. यही कसूर है कि दिल्ली वालों के लिए अच्छे स्कूल बनाए, सरकारी अस्पताल अच्छे किए, आप लोगों के लिए फ्री इलाज और दवाइयों का इंतजाम किया लेकिन जब मैं तिहाड़ गया तो उन्होंने मेरा इन्सुलिन बंद कर दिया."
Arvind Kejriwal Live: 'मेरा कसूर क्या है?', गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जब उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया तो मैं सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है? मेरी तो छोटी सी पार्टी है. मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए."
Arvind Kejriwal Live: आप उम्मीदवार के समर्थन में अरविंद केजरीवाल का महरौली में रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में महरौली में रोड शो किया.
Arvind Kejriwal Live: 'अगर पीएम मोदी तनाशाह होते तो...' अरविंद केजरीवाल पर प्रमोद कृष्णम का पलटवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'अगर बीजेपी जीतती है तो अमित शाह पीएम होंगे' वाली टिप्पणी पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री से ज्यादा कोई दूसरा नेता लोकतांत्रिक नहीं है. विपक्ष हर दिन पीएम मोदी को गाली देता है और अगर वह तानाशाह होते तो ऐसा नहीं कर पाते. लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)