Union Budget 2023 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बजट-2023 (Budget 2023) पर निराशा जताई. केजरीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों ​लिया. उन्होंने इस बजट में दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.


बजट पर अरविंद केजरीवाल ने जताई निराशा


केंद्रीय बजट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, "इस बजट से उल्टे महंगाई और बढ़ेगी. साथ ही इसमें बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है. मोदी सरकार ने शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % कर दिया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है."


केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % किया, ये भी हानिकारक है.' 


'दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय किया गया'


इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया. उसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये. ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है."


संजय सिंह ने भी उठाए सवाल
केंद्रीय बजट को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा. संजय सिंह ने ट्वीट किया— 


अदाणी बचाओ बजट आया!
किसान, जवान, नौजवान...
इस बजट में किसी के लिए नहीं कोई प्रावधान,
अमृतकाल में अमृत के लिए तरस रहा है आम इंसान,
पूंजीपतियों की लूट हुई है आसान!


◾किसान को दोगुना MSP, खाद पर सब्सिडी?
◾2 करोड़ नौकरियों की गारंटी?
◾रक्षा?
◾शिक्षा?
◾स्वास्थ्य?
कहां हैं..


यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रक कारें होंगी सस्ती, जानें ऑटो सेक्टर को लेकर मोदी सरकार के बजट में क्या कुछ हुई हैं घोषणाएं