दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की नजरें अब 2024 लोकसभा चुनावों पर भी टिकी हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी इसके लिए लगातार तैयारियों में जुटी है. इसी बीच पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, 2024 का लोकसभा चुनाव हमारा लक्ष्य नहीं है. चुनाव हमारा लक्ष्य नहीं, हमारा लक्ष्य देश है. 


करियर छोड़कर राजनीति में आए - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि, हम अपना करियर बनाने नहीं बल्कि अपने करियर छोड़कर राजनीति में आए हैं. भारत मां के लिए हम राजनीति में आए हैं. हम सत्ता पाने के लिए नहीं, देश बचाने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि, मैं भगवान से दो ही चीजें मांगता हूं, मेरा भारत दुनिया का नंबर वन देश बने. जब तक मैं भारत को दुनिया का नंबर वन देश नहीं बनाता तब तक मुझे भगवान मृत्यु ना दे. मुझे राजनीति नहीं, बल्कि बस काम करना आता है.


Navneet Rana Case: सांसद नवनीत राणा को लेकर बोले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री - धोखा देने का रहा है इतिहास, दोबारा होनी चाहिए जेल


'स्कूलों और अस्पतालों की हालत सुधरी'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हमें चोरी करनी, भ्रष्टाचार करना, दंगा करना, गुंडागर्दी करना नहीं आता. लेकिन हमें स्कूल और अस्पताल बनाना आता है. महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों का हाल बहुत खराब है, पहले दिल्ली में भी ऐसा ही था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. 12वीं क्लास में सरकारी स्कूल के नतीजे 97 प्रतिशत आए हैं. 4 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में आए हैं. सरकारी स्कूलों की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर आलीशान बिल्डिंग बनाई, स्विमिंग पूल, लिफ्ट, प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं सरकारी स्कूल में दीं. 


केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल था. अब हमने दिल्ली के अस्पतालों को शानदार बना दिया है. 3 लेवल की मेडिकल सुविधाएं हैं. मोहल्ला क्लीनिक, पॉली क्लीनिक, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हैं. आज दिल्ली में लोग बड़े प्राइवेट अस्पताल में नहीं जाते, सरकारी अस्पताल में आते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jahangirpuri Violence: पुलिस की आंखों में झोंकता रहा धूल, करता रहा अमन-भाईचारे की बात... क्राइम ब्रांच ने मुख्य साजिशकर्ता को ऐसे दबोचा