गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में जीत के बाद रोड शो करने सूरत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वहां पर चुने गए नए पार्टी के पार्षदों और वालेंटियर्स से मुलाकात की. सूरत में ‘आप’ ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं. आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है.


जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी. मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है.’’





गुजरात में जीत से 'आप' उत्साहित


अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘‘मैं आपको फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएगा. गुजरात में नई राजनीति का दौर शुरू हुआ है. यह ईमानदारी की राजनीति, काम की राजनीति, स्कूलों-अस्पतालों को ठीक करने की राजनीति और 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की राजनीति है.’’


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे. मैं निजी तौर पर मुलाकात करने और आप सबका शुक्रिया अदा करने 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं.’’


केजरीवाल का शेड्यूल




  • सुबह 8.25 बजे सूरत पहुंचेंगे और फिर सर्किट हाउस जाएंगे

  • सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे, गोवा सर्किट हाउस, अथेवा लेन, डीसी ऑफिस के पीछे


दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे, जो मानगढ़ चौक से शुरू होकर तकशिला कॉम्प्लेक्स पर खत्म होगा. यहां भी केजरीवाल की जनसभा होगी.


ये भी पढ़ें: Gujarat Civic Bodies Election: गुजरात में बीजेपी की जबरदस्त जीत, लेकिन केजरीवाल-ओवैसी ने भी गाड़ा झंडा


Gujarat MC Election Results 2021: सूरत में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, AAP को मिली 27 सीटें, जीत से गदगद CM केजरीवाल करेंगे रोड शो