Exclusive: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- BJP का वोटर थका हुआ है, MCD में सीटों को लेकर भी की भविष्यवाणी
MCD Election 2022: दिल्ली के सीेएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी के वोटर पार्टी से नाराज हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि एमसीडी में वो कितने वॉर्ड जीत रहे हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात और एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एबीपी अनकट से खास बातचीत में बीजेपी के वोटरों को थका हुआ बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, यही वजह है कि लोग उसके खिलाफ गुस्से में हैं.
गुजरात चुनाव के रिजल्ट में कितनी सीट और वोट प्रतिशत पर आपको लगेगा कि यह आपकी जीत है? इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''गुरुवार को गुजरात के पहले फेज का चुनाव हुआ उसमें वोट प्रतिशत गिरा है. जो मैंने बात की उससे लगा है कि बीजेपी का वोटर निकल नहीं रहा है. वो बीजेपी से नाराज है लेकिन वो आरएसएस और पार्टी के प्रति वफादार है. वो ऐसे में किसी दूसरी पार्टी को वोट देना नहीं चाहता और बीजेपी को वोट देने के मूड में नहीं है. बीजेपी का वोटर थका हुआ, निराश और गुस्से में है इसलिए पार्टी को काफी नुकसान हुआ है.''
एमसीडी में कितनी सीट मिलेगी?
एमसीडी चुनाव के 250 वॉर्ड में बीजेपी के दावे कि वो 150 से 160 जीतेगी के सवाल पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा को आम आदमी पार्टी आराम से चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि आप 230 वॉर्ड जीतेगी.
#ArvindKejriwal Interview Latest: Gujarat Assembly और #MCDElection में #AAP को कितनी Seats की उम्मीद? @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @krishnatarun03https://t.co/be3EKJJ3IS
— ABP News (@ABPNews) December 2, 2022
एमसीडी चुनाव जीतने पर क्या एजेंडा होगा?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव जीतने पर दो एजेंडे बताए हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिल्ली को साफ करने के लिए कदम उठाएंगे. दूसरा कहा कि भ्रष्टाचार दूर करना लक्ष्य होगा. इसमें हम माहिर है. बीजेपी के भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनको कोई सीरियस नहीं लेता.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में 'गालियों' पर गरमाई सियासत, अब खरगे ने पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात