Delhi Government: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार (21 मई) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा कि अगर सभी विपक्षी दल ऑर्डिनेंस के खिलाफ एक साथ आ जाएं तो विधेयक को राज्यसभा में हराया जा सकता है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2024 से पहले सेमीफाइनल होगा और बीजेपी की हार का संदेश भी साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ खड़े हैं और वह केंद्र की ओर से दिल्ली के साथ किए गए अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार अब पूरे देश में विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने नीतीश कुमार से कहा है कि अगर सभी विपक्षी दल बिल के खिलाफ एक साथ आते हैं तो इसे राज्यसभा में हराया जा सकता है.''


दरअसल, आठ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार को दे दिया था. जिसके बाद 19 मई को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बदल दिया. केंद्र सरकार ने अध्यादेश में ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दे दिए हैं. 


अरविंद केजरीवाल ने जताया था ये अंदेशा 
अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही अंदेशा जताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ''उपराज्यपाल साहब कोर्ट के आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सेवा सचिव की फाइल पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किए? कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ्ते अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने वाला है?'' सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में सवाल किया था, ''क्या केंद्र सरकार कोर्ट के आदेश को पलटने की साजिश कर रही है? क्या उपराज्यपाल साहब अध्यादेश का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे हैं?'' 


यह भी पढ़ें:- 


Delhi BJP: 'जिनको कहते थे भ्रष्टाचारी आज उन्हीं के साथ खड़े हैं केजरीवाल', बोले दिल्ली बीजेपी के सांसद