Covid-19: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले- घबराने की नहीं है जरूरत, लॉकडाउन पर दिया ये बयान
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Lockdown लगाने की कोई मंशा नहीं है. कल डीडीएमए (DDMA) की बैठक है जिसमें हालातों की समीक्षा करेंगे.
![Covid-19: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले- घबराने की नहीं है जरूरत, लॉकडाउन पर दिया ये बयान Delhi CM Arvind Kejriwal said that his government will not impose any lockdown, COVID-19 situation under control and requested people to wear masks ANN Covid-19: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले- घबराने की नहीं है जरूरत, लॉकडाउन पर दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/c809c745fa255894f5a0427a296d9611_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना से ठीकर होकर काम पर लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज शाम जो बुलेटिन आएगा उसमें करीब 22 हजार कोरोना के नए केस सामने आएंगे. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है. एलजी और वह पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं. कल डीडीएमए (DDMA) की बैठक है जिसमें हालातों की समीक्षा करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से वो लगातार संपर्क में हैं और केंद्र का पूरा सहयोग दिल्ली सरकार को मिल रहा है.
कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा आप लोगों ने खूब दुआएं दी इसके लिए शुक्रिया. मुझे दो दिन बुखार रहा लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से 7-8 दिन आइसोलेशन (Isolation) में रहा. इस दौरान सभी अधिकारियों के सम्पर्क में था और कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पर नजर बनाई हुई थी. उन्होंने कहा कि रविवार शाम को जो बुलेटिन जारी होगा उसमें लगभग 22 हजार कोरोना के नए केस आ सकते हैं लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है. शनिवार को 20 हजार केस आये थे इससे पहले 7 मई को इतने ही मामले सामने आए थे तब 341 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को इतने ही मामलों में 7 लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें: अब सावधानी जरूरी है! देश में फरवरी में चरम पर पहुंचेगी Corona की तीसरी लहर, जानिए किसने जताई संभावना
''लॉकडाउन की कोई मंशा नहीं''
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि अस्पतालों में पिछले साल मई में 20 हजार बेड भर गये थे लेकिन अभी डेढ़ हजार के आसपास बेड ही भरे हैं. हालांकि उन्होंने सावधानी बरतने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कई लोग लॉकडाउन को लेकर पूछते हैं. हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं. लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई मंशा नहीं है. कम से कम पाबंदियां लगाना चाहते हैं. पिछली बार की लहर से हमने पार पा लिया और इस बार पर हम जरूर इससे पार पा लेंगे. जिन्होंने वैक्सीन नही लगायी है वो जरूर वैक्सीन लगा लें. जिनको कोरोना हुआ है उनको घबराने की जरूरत नहीं है. ये Mild कोरोना है. इसमें जान का खतरा नहीं होगा, अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: सिख समुदाय के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे ये 46 ट्विटर ID ब्लॉक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)