दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहादत दिवस से पहले बड़ा एलान किया है. उन्होंने भगत सिंह के नाम पर दिल्ली के सैनिक स्कूल के नाम की घोषणा की है. ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा. इस स्कूल में सेना के रिटायर्ड अफसर छात्रों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग देंगे.


सीएम केजरीवाल ने कहा, 'कल शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है. पिछले साल हमने एलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उस स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा.'






अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा. यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा. दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा. ये स्कूल झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर बनेगा.


पंजाब में भी हुआ ये एलान


एक ओर जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लेकर एलान किया तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि शहीदी दिवस यानी 23 मार्च को राज्य में छुट्टी रहेगी. बता दें कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी. इसके बाद इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 


ये भी पढ़ें- शहीदी दिवस पर पंजाब में 23 मार्च को रहेगी छुट्टी, विधानसभा में लगेगी भगत सिंह, भीमराव अंबेडकर और रणजीत सिंह की मूर्ति


Russia-Ukraine War: नहीं रहे दूसरे विश्वयुद्ध में नाजियों के होलोकॉस्ट से बचने वाले बोरिस रोमनचेंको, रूसी बमबारी की चपेट में आने से हुई मौत