एक्सप्लोरर
दिल्लीः कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, सीएम केजरीवाल ने कहा- हालात बेहतर, लेकिन संतुष्ट होने का वक्त नहीं
दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 29 हजार 531 मामले आ चुके हैं. इनमें से 1 लाख 13 हजार 68 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,657 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है.
![दिल्लीः कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, सीएम केजरीवाल ने कहा- हालात बेहतर, लेकिन संतुष्ट होने का वक्त नहीं Delhi CM Arvind Kejriwal says active corona cases situation getting better in the city दिल्लीः कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, सीएम केजरीवाल ने कहा- हालात बेहतर, लेकिन संतुष्ट होने का वक्त नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06122730/kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में दिल्ली की स्थिति पहले से बेहतर हुई है और देश में वह आठवें नंबर पर है. कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या के आधार पर राज्यों की सूची ट्विटर पर साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुछ दिन पहले हालात ‘‘खराब’’ थे और हम दूसरे नंबर पर थे.
अभी भी एहतियात और सुरक्षा जरूरी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हालात में सुधार होने के बावजूद संतुष्ट हो जाने के लिए कोई जगह नहीं है और लोगों को पूरी-पूरी एहतियात बरतना चाहिए. दिल्ली में फिलहाल 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उपचाराधीन रोगियों की संख्या के आधार पर दिल्ली आठवें नंबर पर है. कुछ दिन पहले तक हालात खराब थे. हम दूसरे नंबर पर थे. लेकिन संतुष्ट हो जाने की गुंजाइश नहीं है. एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.’’
रिकवरी रेट 87 फीसदी से ज्यादा दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 29 हजार 531 मामले आ चुके हैं. इनमें से 1 लाख 13 हजार 68 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,657 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है. दिल्ली में मरीजों की रिकवरी रेट रेट 87 फीसदी से ज्यादा हो चुका है. दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को पेश किए आंकड़ों के मुताबिक शहर में एक दिन में 1,142 नए मामले सामने आए, जबकि 29 और लोगों की जान इसके कारण चली गई. राजधानी में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,806 तक पहुंच गई है. ये भी पढ़ें मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हजार के पार, अबतक 78 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक केरलः कोरोना के इलाज के लिए राज्य सरकार ने तय की दरें, टेस्टिंग की कीमत पर भी लिया फैसलाDelhi has reached 8th position in terms of no of active cases. Situation was bad till a few days back. We were at 2nd position. However, there is no room for complacency. Take precautions and stay safe. pic.twitter.com/vAzgqjelZh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 25, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)