Delhi News: आप नेता को ED का नोटिस मिलने पर सीएम केजरीवाल ने किया चुनावी राज्यों का जिक्र, जानें क्या कुछ कहा?
ED Notice To AAP Leader: ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में नोटिस भेजा है.
ED Notice To AAP Leader: आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामले में नोटिस भेजा है. आप का कहना है कि यह मामला मनगढ़ंत है. ईडी का नोटिस मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी तीखी प्रतीक्रिया दी है.
उन्होंने ट्वीट में पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात में पार्टी की स्थिति का जिक्र किया. केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में, उन्होंने हमें आयकर विभाग, सीबीआई, दिल्ली पुलिस के जरिए हराने की कोशिश की, लेकिन हमने 62 सीटें जीतीं. जैसे-जैसे हम पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात में मजबूत हो रहे हैं - हमें ईडी का नोटिस मिलता है!''
उन्होंने आगे कहा ''भारत के लोग ईमानदार राजनीति चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी की ये रणनीति कभी सफल नहीं होगी, इससे वे हमें और मजबूत बनाएंगे.''
In Delhi they tried to defeat us with IT Dept, CBI, Delhi Police - but we won 62 seats. As we grow in Punjab, Goa, Uttarakhand, Guj - we get an ED notice! The people of India want honest politics- these tactics of BJP will never succeed, they will make us stronger https://t.co/JjWy7MQfH4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2021
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को 22 सितंबर की सुबह 11 बजे एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है.
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया, ''आप को सताने की एक अंतहीन कोशिश में, मोदी सरकार की पसंदीदा एजेंसी ईडी को सेवा में लगाया गया है और आप को एक प्रेम पत्र (नोटिस) भेजा गया है. उन्होंने (ईडी) धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की कुछ धाराओं के तहत पार्टी के राष्ट्रीय सचिव को नोटिस भेजा है.''
किस मामले में होगी पूछताछ?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने बताया कि पंजाब से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंकज गुप्ता से पूछताछ की जानी है.
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने मार्च में ड्रग्स से जुड़े मामले में जांच के तहत खैरा के परिसरों पर छापे मारे थे और कुछ लेनदेन से संबंधित दस्तावेज बरामद किए थे जिसके तार गुप्ता सें जुड़े पाए गए थे.
Corona Vaccination: भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में पार किया 75 करोड़ का आंकड़ा, WHO ने सराहा