(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बीजेपी हर राज्य में विधायकों को खरीद रही, ये पैसा कहां से आ रहा', सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
Arvind Kejriwal On Operation Lotus: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर करारा हमले करते हुए ऑपरेशन लोटस का जिक्र किया है. विधायकों की खरीद फरोख्त की बात की है. जानिए क्या कहा?
Arvind Kejriwal On Operation Lotus: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने आज कहा कि बीजेपी के लोग ऑपरेशन लोटस हर राज्य में कर रहे हैं और विधायकों की खरीद फरोख्त करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी हर राज्य में विधायकों को खरीद रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी के पास इसके लिए पैसा कहां से आ रहा है. इससे महंगाई भी बढ़ रही है.
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि बीजेपी वाले हर जगह ऑपरेशन लोटस को अंजाम दे रहे हैं. जहां नहीं मानते वहां पर लोगों को सीबीआई और ईडी का डर दिखा देते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में तो ये लोग 25 करोड़ में खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. गोवा में कितने में खरीद रहे हैं ये पता नहीं है. इन लोगों के पास ये पैसा आ कहां से रहा है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री की बिजली पर एक नया नियम बना दिया है. नए नियम के मुताबिक अब उन लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए एप्लाइ करेंगे.
दिल्ली में कट्टर ईमानदार सरकार
इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाती थी. लेकिन हमने सिस्टम तैयार किया और अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है. फ़्री में बिजली दे रहे है. ये केवल कट्टर ईमानदार सरकार की वजह से हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. 30 लाख लोग ऐसे हैं जिनके बिल शून्य आते है. 16-17 लाख लोग ऐसे है उनके आधे बिल आते है लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जिनको सब्सिडी नहीं चाहिये थी. इसके लिये हमने कहा था कि जिनको सब्सिडी नहीं चाहिये तो वो बता दें फिर 1 अक्टूबर से उनको ही सब्सिडी मिलेगी जिनको चाहिये. इसके लिये अब आपको इलेक्ट्रोनिक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
सब्सिडी के लिए करना होगा एप्लाइ
इसके लिये अपील करने के लिये सभी को एक फार्म भरना होगा बिल के साथ ही फार्म मिलेगा. फार्म जमा कर देंगे तो सब्सिडी जारी रहेगी. एक नंबर भी दे रहे हैं उसपर मिल कॉल दीजिये. 7011311111 नंबर है. मिल कॉल दीजिये फिर फार्म आ जायेगा और उसको भर के जमा कीजिये तो सब्सिडी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Gujarat Politics: अमित शाह ने अरविंद केजरीवल पर साधा निशाना, बोले- ‘सपने बेचने’ वाले गुजरात में नहीं जीतेंगे