नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा है कि छात्रों का मुल्यांकन उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया जाए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, "12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि बिना वैक्सीनेशन 12वीं की परीक्षा नहीं होनी चाहिए. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए. पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनका आंकलन किया जाए."
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं परीक्षा को लेकर शाम में एक अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा.
सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई
आपको बता दें कि परीक्षा रद्द की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई. हालांकि अदालत ने मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है. केंद्र की ओर से एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार 2 दिन में अंतिम फैसला ले लेगी. इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी जाए. केंद्र ने कोर्ट को दो दिन के भीतर अपना आखिरी फैसला अवगत कराए जाने की बात कही.
शिक्षा मंत्री ने 1 जून को परीक्षा पर फैसले की कही थी बात
आपको बता दें कि 23 मई को हुई हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 12वीं की परीक्षा की तारीखों पर 1 जून को फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक पर तमाम छात्रों और अभिभावकों की नज़रें टिकी हुई होंगी.
Corona 2nd Wave: मई में भारत में आए दुनिया की तुलना में सबसे ज्यादा केस, मौतों ने भी तोड़ा रिकॉर्ड