राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू रफ्तार के साथ फैलता जा रहा है. केजरीवाल सरकार की तरफ से 'नाइट कर्फ्यू' समेत कई तरह के कदम कोरोना प्रसार की रोकथाम को लेकर लगाए गए हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से यह मांग की है कि वे पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर उन्हें भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगानी चाहिए.


सीएम केजरीवाल ने बुधवार को इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया- बेहद खतरनाक परिस्थिति में पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे हैं. उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स मानकर प्राथमिकता के आधार पर उनकी वैक्सीनेशन होनी चाहिए. दिल्ली सरकार इस बारे में केन्द्र को लिखने जा रही है.






दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले


राजधानी दिल्ली भयानक तरीके से कोरोना वायरस की चपेट में है. राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आए और 81 लोगों की मौत हो गई. यह दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मरीजों का आंकड़ा है.


दिल्ली में 11 अप्रैल को 10 हजार 774 केस 12 अप्रैल को 11 हजार 491 केस  जबकि 13 अप्रैल को 13 हजार 468 केस आए हैं. दिल्ली में इससे पहले कभी 10 हजार केस एक दिन में नहीं आए. लेकिन इस बार ना सिर्फ ये लगातार 3 दिन से आ रहे हैं, बल्कि हर दिन बढ़ भी रहे हैं.


इस आंकड़े के बाद दिल्ली महामारी से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन गया है. अब तक मुंबई में सबसे ज्यादा 9,986 दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं इसके बाद बेंगलुरु में 6,387, चेन्नई में 2,105 जबकि कोलकाता में 1,271 मामले सर्वाधिक हैं.


नियम नहीं मानने के चलते 5 हजार से ज्यादा पर केस


नाइट कर्फ्यू के प्रति लोगों की लापरवाही में कोई कमी नहीं आई है. राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में अब तक 5,542 लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं जबकि 1637 लोगों को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथॉरिटी के आदेश के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एक सफ्ताह पहले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. यह नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक के लिए लगाया गया है. 


ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू, एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस वाला शहर बना