Arvind Kejriwal On Rahul Gandhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को कमजोर करने के लिए 'काफी' हैं. केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कही कि आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी की 'बी-टीम' के रूप में काम कर रही है और कांग्रेस को कमजोर कर रही है.


केजरीवाल ने एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "क्या मुझे कांग्रेस को कमजोर करने की जरूरत है? क्या राहुल गांधी पर्याप्त नहीं हैं." बता दें कि उनसे इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई थी कि राजनीति प्रतिद्वंद्वी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं कि 'आप' कांग्रेस को कमजोर कर रही है और भाजपा की 'बी-टीम' के रूप में काम कर रही है.


'लोकतंत्र में लोग निर्णय लेते हैं'


कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर केजरीवाल ने कहा, "उन्हें करने दीजिए. सभी को अच्छा काम करना चाहिए. शुभकामनाएं." यह पूछे जाने पर कि अगर 'आप' केंद्र में सत्ता में आई और वह प्रधानमंत्री बने तो क्या ऐसी चीजें होंगी, केजरीवाल ने कहा, "लोकतंत्र में लोग निर्णय लेते हैं. जब सभी एक साथ आएंगे, तो वे फैसला करेंगे."


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर छात्रों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए, नागरिकों को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और देश के हर युवा को नौकरी दी जाए तो भारत को पांच साल के भीतर दुनिया में नंबर एक बनाया जा सकता है.


'आप' का टारगेट है गुजरात और हिमाचल


गौरतलब है कि आने वाले कुछ महीनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और वहां चुनावी वादे कर रहे हैं. हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी सभाएं शुरू कर दी हैं.


ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: आज जन्मदिन के मौके पर सुबह से शाम तक क्या करेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल


ये भी पढ़ें- Project Cheetah: जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे 8 चीते, जानिए जरूरी बातें