नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए परीक्षणों में वृद्धि की है.
उन्होंने कहा, ‘‘17 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया जब शहर भर में 4,500 मामले सामने आए थे. स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है.’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में अब 10,000 बेड खाली हैं. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दूसरा चरण भी धीरे-धीरे बीत जाएगा.’’
दिल्ली में कोविड-19 बीमारी के कारण सोमवार को 32 मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,542 हो गई. इसके अलावा शहर में संक्रमण के 1,947 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 2.92 लाख से अधिक हो गया. 32 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,542 हो गई.
दिल्ली में फिलहाल 23,480 मरीजों का उपचार चल रहा है. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 2,92,560 हो गए हैं.