दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को पहली बार केन्द्र की तरफ से 700 मी. टन ऑक्सीजन मिली है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया. दिल्ली सीएम ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार से रोजाना 700 मी. टन ऑक्सीजन मिले तो हम राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी से किसी को नहीं मरने देंगे.
केजरीवाल ने कहा कि पहले राजधानी में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत थी. लेकिन अब रोजाना 700 मी. टन ऑक्सीजन दिल्ली को मिला करेगी. उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल पहले की तरह बेड बढ़ा लें.
केजरीवाल ने आगे कहा कि ऑक्सजीन की कमी के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई अस्पतालों में बेड में कमी कर दी थी. ऐसे में वे दोबारा पहले की तरह बेड बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी लोग एक परिवार की तरह इस मुसीबत का सामना कर रहे हैं. कई अस्पताल ने कहा कि अगर ऑक्सीज दी जाएगा तो हम बेड बढा लेंगे. इस तरह मौजूदा अस्पतालों में एक हजार बेड बढ़ा सकते हैं.
आज कोरोना के मामले 19 हजार पार
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19,133 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 335 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 20,028 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 1273035 लोग संक्रमित हुए हैं और 18398 मरीजों की जान गई है. बुधवार को कोरोना के 20,960 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 311 मरीजों की जान चली गई थी. वहीं मंगलवार को संक्रमण के 19,953 नये मामले सामने आए थे और 338 मरीजों की मौत हो गई थी.
सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी
शहर में सोमवार को 18043 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और सर्वाधिक 448 मरीजों की जान चली गई. रविवार को 20,394 नए मामले आए थे और 407 मरीजों की मौत हुई थी. शनिवार को 25219 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 412 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. यह जानकारी आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और आभार जताया.
उन्होंने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा, ''दिल्ली में कई दिनों से ऑक्सीजन की कमी चल रही है. दिल्ली की खपत 700 टन प्रतिदिन है. हम लगातार केंद्र सरकार से प्रार्थना कर रहे थे कि इतनी ऑक्सीजन हमें दी जाए. कल पहली बार दिल्ली को 730 टन ऑक्सीजन मिली. मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं. आपसे निवेदन है कि कम से कम इतनी ऑक्सीजन दिल्ली को रोज जरूर दिवाई जाए और इसमें कोई कटौती नहीं की जाए. पूरी दिल्ली इसके लिए आपकी आभारी रहेगी.''