Delhi CM Arvind Kejriwal Speech: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (23 मार्च) को कहा, ''AAP सरकार से ईमानदारी सीखिए. हमने अपने मंत्रियों और विधायकों को भ्रष्टाचार के मामलों के बाद निकाला है और कार्रवाई की है. इसलिए पढ़ा लिखा होना जरूरी है. अधिकारी फाइलों पर यूं ही साइन करा लेते हैं. आप अगर पढ़े लिखे न हों तो कुछ भी साइन करा लेंगे अधिकारी.''


शहीद दिवस (23 मार्च) के मौके पर आम आदमी पार्टी के 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पहुंचे थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा.  


'मेरे पास  एक WhatsApp आया...'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरे पास एक WhatsApp आया था, सारे देश में मोदी जी ने चुन-चुनकर भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर लिया और आज वे चोरों के सरदार हैं. ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगता." उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''आज तीन महान हस्तियों का शहीदी दिवस है- भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव. आप सोचकर देखिए कि फांसी पर चढ़ना कितनी बड़ी बात है. उसके लिए अलग जज्बा चाहिए. उनका सपना था कि भारत जब आजाद होगा तो लोगों को बराबरी का अधिकार मिलेगा. खुशहाली होगी.''


'100 साल पहले भी पोस्टर पर FIR नहीं हुई'


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "अंग्रेजों के टाइम में खूब पोस्टर चिपकाए गए, 100 साल पहले भी पोस्टर पर एफआईआर नहीं हुई. भगत सिंह ने भी नहीं सोचा था कि पोस्टर चिपकाने के जुर्म में 24 घंटों के अंदर 138 एफआईआर और 6 लोग गिरफ्तार कर लिए जाएंगे, किसी महिला की एफआईआर नहीं होती.''


पीएम मोदी की नींद पर किया कमेंट
उन्होंने पीएम मोदी की 'नींद' को लेकर कटाक्ष किया. केजरीवाल ने सवाल किया, ''हमारे इतने महान देश के प्रधानमंत्री की तबीयत ठीक है? पोस्टर के लिए प्रिंटर वाले से भिड़े पड़े हैं. अरे लग गया तो लग गया क्या हो गया?'' उन्होंने कहा, "किसी ने कहा प्रधानमंत्री तीन घंटे ही सोते हैं, उन्हें दैवीय शक्ति मिली हैं, मैंने कहा यह दैवीय शक्ति नहीं, नींद की बीमारी है, उन्हें किसी डॉक्टर से दिखाना चाहिए. नींद नहीं आने पर पूरे दिन चिड़चिड़े रहते हैं और यही सोचते हैं जेल में डालो… प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें तभी देश सुरक्षित रहेगा."


मेरे खिलाफ भी आज पोस्टर लगे हैं- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेरे खिलाफ भी आज पोस्टर लगे हैं, मैंने कहा किसी को गिरफ्तार नहीं करना. मैं अच्छे काम करूंगा तो जनता साथ देगी. मोदी जी से अपील है उन छह को छोड़ दें.'' उन्होंने कहा,  ''मोदी जी ने लाल किले से कहा था कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लडूंगा. अगले ही दिन कांग्रेस के नेता के यहां ईडी का छापा पड़ा. मंगलवार को वो मोदी जी के चरणों में पड़ गया, बुधवार को बीजेपी ज्वाइन की और गुरुवार को मुकदमे खत्म हो गए... ऐसे क‌ई मामले हैं.''


लोग कहने लगे कि मोदी जी झूठ बोलते हैं- केजरीवाल
उन्होंने कहा, ''लोग कहने लगे कि मोदी जी तो झूठ बोलते हैं, मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार मत करो, करना है तो मेरी पार्टी में रहकर करो. कर्नाटक में बीजेपी विधायक के यहां रेड हुई, 8 करोड़ मिला, अगले दिन जमानत हो गई, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के यहां एक रुपये नहीं मिले लेकिन आज तक जमानत नहीं मिली.''


गुजरात में 10 से 15 हजार करोड़ का शराब घोटाला
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''पूरी दुनिया में अगर कहीं शराब घोटाला है तो वो गुजरात में हैं. 10 से 15 हजार करोड़ का शराब घोटाला है. सुप्रीम कोर्ट ने अडानी पर जांच कमेटी बैठाई है तो कुछ तो होगा ही, लेकिन मोदी जी ने ED नहीं भेजी. मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार करना है तो मेरी पार्टी में रहकर करो. वो अपनों पर कुछ नहीं करते.''


उन्होंने कहा, ''एक तरफ हम हैं, दिल्ली में अपने खाद्यमंत्री का मामला किसी को पता नहीं था लेकिन सीबीआई को सौंप दिया, पंजाब में मंत्री और विधायक पर कार्रवाई की. मोदी जी ईमानदारी सीखनी है तो आम आदमी पार्टी से सीखिए.''


यह भी पढ़ें: Mamata Meets Patnaik: नवीन पटनायक से मिलीं ममता बनर्जी, मुलाकात के बाद क्या कुछ बोलीं?