Arvind Kejriwal Slams PM Modi over Manish Sisodia: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है, साथ ही तंज कसा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) कभी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात न ही करें क्योंकि यह उनके मुंह से अच्छा नहीं लगता है.
सीएम केजरीवाल ने कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा से संबंधी एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा. दरअसल, विरुपक्षप्पा के बेटे को प्रशांत कुमार एमवी को हाल में लोकायुक्त की एंटी करप्शन टीम ने कथित तौर पर 40 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. शुक्रवार (3 मार्च) को विरुपक्षप्पा के बेटे के घर और कार्यलय पर पड़े छापे में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और गहने आदि बरामद हुए थे.
मंगलवार (7 मार्च) को कर्नाटक हाई कोर्ट ने विरुपक्षप्पा को अंतरिम जमानत दे दी. इस पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर CBI, ED की सारी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना. आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता.''
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
तिहाड़ जेल में सिसोदिया से ED की पूछताछ
बता दें कि होली के त्यौहार में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं. उन पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता ही जा रहा है. मंगलवार (7 मार्च) को ही कथित आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ करने पहुंच गई.
सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया है. 10 मार्च को उनकी जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी. सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बाकी नेता लगातार बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते उनके योगदान का गिना रहे हैं. सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग न करने पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.