CM केजरीवाल का बड़ा हमला, दीवार फिल्म का जिक्र कर कहा- बीजेपी धमकी देती है कि हमारे पास ED है, IT है...
अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी को लेकर कहा कि ये फंड का रोना रोते रहते हैं. हमने सारे फंड दे दिए, लेकिन अब तक केंद्र के अधीन एमसीडी आ गई है. अब उनसे लो फंड, सेंटर से ले आओ फंड.
Arvind Kejriwal Speech: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और एमसीडी चुनाव को लेकर घेरा. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि ये फंड का रोना रोते रहते हैं. हमने सारे फंड दे दिए, लेकिन अब तक केंद्र के अधीन आ गई एमसीडी, अब उनसे लो फंड, सेंटर से ले आओ फंड. अभी भी ये कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, ''अमिताभ बच्चन की एक फ़िल्म आई थी दीवार. अमिताभ बच्चन कहते हैं, मेरे पास धन है दौलत है, बंगला है गाड़ी है...शशि कपूर कहते हैं मेरे पास मां है. आज बीजेपी वाले धमकी देते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है सीबीआई है. दिल्ली की जनता कहती है हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है.''
DEEWAAR feat. BJP 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) July 5, 2022
BJP: हमारे पास ED है, CBI है, दिल्ली पुलिस है, सारी दौलत है, हर District में Office है। तुम्हारे पास क्या है?
दिल्ली की जनता: हमारे पास हमारा बेटा @ArvindKejriwal है ❤️ pic.twitter.com/iiPpYynqe7
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है देश के लिए एक काला दिन था जब न केवल इस देश बल्कि पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक की अवधारणा देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया. उन्हें जेल में डाल दिया लेकिन लोग अब भी उन पर विश्वास करते हैं,वे कहते हैं कि वह ईमानदार हैं.''
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ''ये (विपक्ष) कहते थे दिल्ली के शिक्षक पढ़ाते नहीं थे. ये वही टीचर हैं हमने इन्हें नहीं बदला है इन्होंने क्रांति करके दिखाई है. एक बार MCD हमारे हाथ में आ जाए तो यही सफाई कर्मचारी पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली का नाम रौशन करके दिखाएंगे.''
केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में अब चल रहा है कि कभी चुनाव नहीं होंगे, विधानसभा खत्म, फूल यूनियन टेरिटरी बनाएंगे. ये गुंडागर्दी ही तो है. केजरीवाल से नफरत करते करते तुमलोग देश से नफरत कर रहे हो. आप भी कल नहीं रहोगे, मैं भी नहीं रहूंगा, लेकिन आपके बच्चे गाली देंगे कि मेरे बाप ने सदन में खड़े होकर कहा था कि जनतंत्र खत्म कर देना चाहिए देश से.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ''अभी उदयपुर में एक दर्दनाक घटना घटी, दो लोगों ने एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया. हमने इसकी निंदा की. पुलिस को पता चला कि कत्ल करने वाले दो में से एक BJP का निकला. जम्मू में एक आतंकी मिला वो भी BJP का निकला. आपलोग कहते थे कि BJP गुंडे लफंगे अपराधी की पार्टी है, अब इसमें आतंकी भी शामिल हो गए हैं. कहीं कोई अपराध हो जाए तो वो BJP दफ्तर में ही मिलेगा.''
CM शिंदे पर उद्धव ठाकरे का निशाना, कहा- कल रिक्शा चालक का रिक्शा रफ्तार से चल रही थी, कहीं...