Arvind Kejriwal Make India Number One Campaign: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारत (India) को नंबर एक बनाने के अभियान 'मेक इंडिया नंबर-1' की आज शुरुआत की. इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार भारत को विश्वगुरू (Vishwaguru) बनाने की बात कहती आई है. सीएम केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को भारत को विश्वगुरू बनाने की मोदी सरकार की मुहिम के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.


2024 में आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होना है और दो बार प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाती आ रही है. अगले चुनाव में अभी वक्त है लेकिन सभी पार्टियां चुनावी कमर कसती नजर आ रही हैं. सीएम केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को 2024 की चुनावी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है. 


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''देश का हर आदमी चाहता है कि भारत दुनिया का नंबर वन बनना चाहिए. हर भारतीय चाहता है कि भारत की गिनती दुनिया के अमीर देशों में होनी चाहिए. हर भारतीय चाहता है कि भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बने. हर भारतीय चाहता है कि भारत सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बने. दोस्तों, भारत एक महान देश है. भारत की सभ्यता कई हजार साल पुरानी है. एक समय ऐसा था जब भारत का डंका पूरी दुनिया के अंदर बजा करता था. हमें भारत को वापस दुनिया का नंबर एक देश बनाना है. आज हम एक राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं और इस मिशन का नाम है- मेक इंडिया नंबर वन. 130 करोड़ लोगों को इस मिशन के साथ जोड़ना है. इस देश के हर नागरिक को इस मिशन के साथ जोड़ना है. आजादी को 75 साल हो गए. इन 75 वर्षों में हमने बहुत कुछ पाया. भारत ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन लोगों के अंदर एक गुस्सा है, लोगों के अंदर एक क्रोध है, लोगों के अंदर एक प्रश्न है कि इन 75 वर्षों के अंदर.. कई ऐसे देश हैं, छोटे-छोटे देश हैं जो हमारे बाद आजाद हुए और हम से आगे निकल गए.''


केजरीवाल बोले- इनके भरोसे छोड़ दिया तो देश 75 साल और पीछे रह जाएगा


सीएम केजरीवाल ने सिंगापुर, जापान और जर्मनी के आगे निकलने का जिक्र किया और सवाल किया कि हम पीछे क्यों रह गए? सीएम केजरीवाल ने कहा, ''भारत पीछे क्यों रह गया, आज भारत का हर नागरिक यह पूछ रहा है, भारत का हर नागरिक गुस्से में है. हम किसी से कम हैं क्या? हम किसी से कम थोड़े ही हैं. भारत के लोग दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोग हैं, भारत के लोग सबसे मेहनती लोग हैं. भारत के लोग दुनिया में सबसे बेस्ट लोग हैं. फिर भी हम पीछे रह गए. भगवान ने भारत को सब कुछ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. नदियां, पेड़-पहाड़ समंदर क्या नहीं दिया. भगवान ने सबसे इंटेलिजेंट लोग भारत में पैदा किए. फिर हम पीछे क्यों रह गए? दोस्तों, अगर इनके भरोसे छोड़ दिया, अगर इन पार्टियों और इनके नेताओं के भरोसे छोड़ दिया तो अगले 75 साल और पीछे रह जाएंगे. इनमें से किसी को अपना परिवार प्यारा है, किसी को अपना दोस्त प्यारा है, किसी को भ्रष्टाचार करना है, किसी को देश लूटना है, इन 75 साल में इन्होंने अपने घर भरने के और अपने दोस्तों के घर भरने के सिवा कुछ नहीं किया.''


यह भी पढ़ें


BJP Parliamentary Board: बीजेपी ने किया संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान, शिवराज सिंह बाहर, जानें किसे दिया गया मौका


India On Russian Oil: रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने दुनिया को सुनाई खरी-खरी