Arvind Kejriwal: केजरीवाल को डॉक्टर्स ने दी PET-CT स्कैन की सलाह, AAP बोली- हो सकते हैं कैंसर के लक्षण, जानें मामला
Arvind Kejriwal Supreme Court Plea: सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमान दी हुई है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है.
![Arvind Kejriwal: केजरीवाल को डॉक्टर्स ने दी PET-CT स्कैन की सलाह, AAP बोली- हो सकते हैं कैंसर के लक्षण, जानें मामला Delhi CM Arvind Kejriwal Supreme Court Plea For PET-CT Scan AAP Says It is Cancer Symptoms Arvind Kejriwal: केजरीवाल को डॉक्टर्स ने दी PET-CT स्कैन की सलाह, AAP बोली- हो सकते हैं कैंसर के लक्षण, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/aa07a44cf9c5a032cee8b3d2c0578c011716789342560837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने देश की शीर्ष अदालत से कहा है कि उनकी अंतरिम जमानत को 7 दिन के लिए बढ़ाया जाए, क्योंकि उन्हें मेडिकल टेस्ट कराना है. केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि PET-CT स्कैन और अन्य मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए उनकी अंतरिम जमानत को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया जाए.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल में जो लक्षण दिख रहे हैं, वो किडनी की गंभीर समस्या होने या कैंसर की ओर भी संकेत कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को दिल्ली सीएम को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का फैसला किया. उन्हें 2 जून को सरेंडर करने का आदेश भी दिया गया.
केजरीवाल का नहीं बढ़ रहा वजन: आतिशी
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आप नेता आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जब वह ईडी की न्यायिक हिरासत में थे तो उनका वजन 7 किलो घट गया था." उन्होंने कहा, "अचानक वजन कम होना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है. हिरासत से बाहर आने और मेडिकल निगरानी में रहने के बावजूद उनका दोबारा से वजन नहीं बढ़ रहा है."
केजरीवाल का बढ़ गया कीटोन लेवल: आतिशी
आतिशी ने बताया कि दिल्ली सीएम के टेस्ट से पता चला है कि उनका कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हाई हो गया है. उन्होंने कहा, "हाई कीटोन लेवल के साथ-साथ अचानक से वजन कम होना कई गंभीर बीमारियों का भी संकेत हो सकता है, जिसमें कैंसर के साथ-साथ किडनी को नुकसान होना भी शामिल है." आतिशी ने बताया कि डॉक्टर्स ने केजरीवाल को सलाह दी है कि उन्हें पूरे शरीर का PET स्कैन और अन्य टेस्ट करवाने होंगे.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, "ऐसी बीमारियों का जल्दी पता लगाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि ये तेजी से बढ़ने वाली बीमारियां हैं. यही वजह है कि हमने 7 दिन की मोहलत मांगी है, ताकि केजरीवाल ये टेस्ट करा पाएं. साथ ही जो भी दवा शुरू करने की जरूरत हो वह शुरू कर सकें. फिर एक हफ्ते बाद 2 जून की बजाय 9 जून को वह सरेंडर करें."
यह भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 'क्या RSS मानता है कि...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)