Delhi Poster War: दिल्ली में इन दिनों बीजेपी और आप के बीच चल रहे पोस्टर विवाद पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. बीते दिन आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर विवादित पोस्टर लगाए. इस पोस्टर के जवाब में अब बीजेपी ने भी जवाब में आप प्रमुख के पोस्टर दीवारों पर चस्पा किए.
अपने पोस्टर लगाए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में मेरे खिलाफ इन (बीजेपी) लोगों ने पोस्टर लगाए हैं. मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है. जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाए.
पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए थे विवादित पोस्टर
बुधवार (22 मार्च) को दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 49 एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली सीएम ने पुलिस की कार्रवाई पर पीएम मोदी को असुरक्षित और डरा हुआ बताया. पुलिस ने कहा, उसने एक गाड़ी से 2,000 से अधिक पोस्टर जब्त किए.पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर मोदी हटाओ-देश बचाओ का नारा लिखा था.
मोदी जी डरते क्यों हैं?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आखिर मोदी जी इतना डरते क्यों हैं? यह एक सामान्य पोस्टर है और इसे लोकतंत्र में कोई भी लगा सकता है. मैंने इतना डरा हुआ प्रधानमंत्री, इतना असुरक्षित प्रधानमंत्री नहीं देखा, मुझे लगता है कि वह (मोदी) हर सुबह यह सोचकर उठते हैं कि वह किसे जेल में डाल सकते हैं.