Delhi Electric Buses: दिल्ली सरकार का नए साल पर 50 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, प्रदूषण कम करने में भी मिलेगी मदद
Delhi: दिल्ली वासियों को मिला 50 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें, सीएम बोले, "मैं दिल्ली में प्रदूषण मुक्त, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन के नए युग में दिल्ली वासियों का स्वागत करता हूं".
Delhi Electric Buses : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (2 जनवरी) को राजघाट डीटीसी डिपो से 50 नई लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश भी मौजूद रहे. ये सभी इलेक्ट्रिक बसें रोहिणी सेक्टर 37 स्थित बस डिपो में ठहरेंगी और दिल्ली के सात अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. यह 12 मीटर लंबी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. बस में जीपीएस, सीसीटीवी, व्हील चेयर, महिलाओं के लिए 25% पिंक सीट और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीट है. नेत्रहीन लोगों के लिए विशेष सुविधा के साथ दिव्यांगजनों के लिए हर बस में 4 सीट है.
आधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस इन 50 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली में प्रदूषण मुक्त, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन के नए युग में दिल्ली वासियों का स्वागत करता हूं. आज बहुत खुशी का दिन है कि 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की जनता के लिए सड़कों पर उपलब्ध होने जा रही हैं. अब दिल्ली के अंदर 300 इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बसें हो गई हैं.
दिल्ली में अब कुल 7379 बसें हो गई हैं. दिल्ली की सड़कों पर अब तक की सबसे ज्यादा बसें हैं. अब तक कभी भी दिल्ली की सड़कों पर इतनी बसें नहीं थी. बीच में कई सालों तक दिल्ली में नई बसें खरीदी नहीं गई थीं. कुल 7379 बसों में से 4060 डीटीसी के अंतर्गत हैं और क्लस्टर में 3319 बसें डीआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम) के तहत संचालित की जा रही हैं."
फीडर बसों की संख्या बढ़ाएंगे
हम इस साल के अंत तक फीडर बसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 480 कर देंगे, जिसके बाद डीएमआरसी के फीडर रूट्स पर 480 बसें हो जाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीएमआरसी की 100 इलेक्ट्रिक बसें और डीटीसी की 300 इलेक्ट्रिक बसें यानी दिल्ली में कुल 400 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मुम्बई में हैं. मुंबई में इलेक्ट्रिक की 406 बसें हैं. मुम्बई से हम केवल 6 बसें ही पीछे रहे गए हैं. इस साल हम 1500 और नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर 2023 तक हम लोग 1500 और इलेक्ट्रिक बसें खरीद लेंगे. इस तरह दिसंबर 2023 तक दिल्ली के पास 2280 इलेक्ट्रिक (300) बसें सड़क पर होंगी. 480 बसें डीएमआरसी की ली जाएगी और 1500 बसें खरीदी जाएंगी. 2025 के अंत तक 2280 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा 6380 और इलेक्ट्रिक बसें खरीदेंगे. इस प्रकार 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें हो जाएंगी. इसमें 8280 इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इस तरह कुल बस बेड़े में 80 फीसद इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी.
अल्ट्रा चार्जिंग प्वाइंट होंगे ये फायदे
इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उनको चार्ज करने के लिए स्टेशन भी बढ़ाए जा रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही अल्ट्रा चार्जिंग स्टेशन का भी उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने चार्जिंग स्टेशन पर मौजूद सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया. अल्ट्रा चार्जिंग प्वाइंट्स वो हैं, जहां पर बसों को बहुत कम समय में चार्ज किया जा सकता है.
दिल्ली सरकार ने जब इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने पर विचार-विमर्श शुरू किया था, तो उस समय सबसे बड़ी समस्या बसों को कम से कम समय में चार्ज करने को लेकर थी. कम से कम समय में गाड़ियों को चार्ज करने की तकनीक पर लगातार चर्चा हुई. जिसके बाद यह अल्ट्रा चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जा रहे हैं. यहां पर बहुत कम समय में बसें चार्ज हो सकेगा.
दिल्लीवासियों की सेवा में आज से 50 और नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतर गई हैं। दिल्ली में अब तक की सबसे ज़्यादा 7379 बसें सड़कों पर हैं। 2025 तक ये संख्या कुल 10,480 हो जाएगी जिसमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी। बहुत जल्द दिल्ली को अपनी इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा। pic.twitter.com/UJudBVO3ma
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 2, 2023
इन सात रूटों पर दौड़ेंगी 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें
परिवहन विभाग इन 50 इलेक्ट्रिक बसों को सात अलग अलग रूटों पर चलेंगी. ये सभी बसें रोहिणी के सेक्टर 37 में बने बस डिपो में रखी जाएंगी. इनमें से 48 बसों के लिए रूट निर्धारित किये गया है, जबकि 2 बसों को रिजर्व में रखा गया है.
1- रूट संख्या 165 - इस पर 7 बसें चलेंगी जो शाहबाद डेयरी से रोहिणी सेक्टर-18 एक्स-इंग- बादली रेलवे स्टेशन-समयपुर-जीटीके बाईपास-बुरई एक्स इंग-वजीराबाद एक्स-इंग-भजनपुरा-यमुना विहार-नंद नगरी डिपो-दिलशाद गार्डन से आनंद विहार आईएसबीटी तक जाएंगी.
2- रूट संख्या 879- इस रूट पर 5 बसें चलेंगी. यह बसें शाहबाद डेयरी से रोहिणी सेक्टर-16-रोहिणी सेक्टर-15 जी-ब्लॉक- सेक्टर-9 सेक्टर-7/8- मधुबन चौक - पीरा गढ़ी- विकास पुरी - आउटर रिंग रोड - जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर - उत्तम नगर - से जनकपुरी- सागरपुर तक चलेगा.
3- रूट संख्या 901- इस पर 6 बसें चलेंगी. ये बसें मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक से मधुबन चौक - वजीरपुर डिपो - आजादपुर - जीटीबी नगर - पुरानी दिल्ली सचिवालय - आईएसबीटी के.गेट - लाल किला - दिल्ली गेट - रामलीला ग्राउंड से कमला मार्केट तक जाएगी.
4- रूट संख्या 957- इस पर 7 बसें चलेंगी. ये बसें रोहिणी सेक्टर 22 टर्मिनल से वाई ब्लॉक मंगोलपुर - अवंतिका - रोहिणी सेक्टर -7 क्रॉसिंग - महिंद्रा पार्क - ब्रिटानिया - पंजाबी बाग - जखीरा फ्लाईओवर - सराय रोहिल्ला - देव नगर - करोल बाग - गोल मार्केट से शिवाजी स्टेडियम तक जाएगी.
5- रूट संख्या 971- इस रुट पर सबसे अधिक 16 बसें चलेंगी. इस रूट पर बस में यात्रा करने वाले लोगों की डिमांड पर सबसे ज्यादा बसें चलाई जा रही हैं. ये बसें रोहिणी सेक्टर 1 अवंतिका से चलकर
रोहिणी सेक्टर -4, एस एक्स-आई एन जी, रोहिणी सेक्टर-7, एस एक्स-इंग, रोहिणी सेक्टर 7-8 एक्स इंग, मधुबन चौक, वजीरपुर- अशोक विहार - आजादपुर - जीटीबी नगर - बालक राम अस्पताल-वजीराबाद - भजनपुरा - यमुना विहार - नंद नगरी डिपो - सीमापुरी- आनंद विहार आईएसबीटी तक जाएंगी.
6-रुट संख्या 990ए- इस पर दो बसें चलेंगी. ये बसें रोहिणी सेक्टर 25 (दीप विहार) से रिठाला मेट्रो स्टेशन - रोहिणी सेक्टर -1 और रोहिणी सेक्टर 7-8 - मधुबन चौक - सीडी ब्लॉक पीतम पुरा - वजीरपुर डिपो - पंजाबी बाग, कर्मपुरा - पटेल नगर - करोलबाग - गोले बाजार होकर शिवाजी स्टेडियम तक जाएगी.
7-रूट संख्या 990 एक्सटेंशन- इस रूट पर 5 बसें चलेंगी. ये बसें रोहिणी सेक्टर 25 (पॉकेट सी) से रिठाला मेट्रो स्टेशन- रोहिणी सेक्टर 1 और रोहिणी सेक्टर 7-8 - मधुबन चौक - पीतमपुरा - वजीरपुर डिपो- पंजाबी बाग- कर्मपुरा- पटेल नगर- करोलबाघोकर शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी.
ये भी पढ़ें : Foreign Policy: विएना में विदेश मंत्री जयशंकर बोले, '77 साल पुराने हो चुके संयुक्त राष्ट्र में सुधार होना चाहिए'