नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी मंत्रियों के साथ सोमवार को दिल्ली सचिवालय में पदभार ग्रहण कर लिया और विभागों का बंटवारा भी हो गया है. अब बुधवार को केजरीवाल शीर्ष अधिकारियों के साथ पहली बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्य तौर पर केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करने और उनको सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी.


मीटिंग में दिल्ली को साफ और कूड़ा रहित बनाना, लोगों को नल से साफ पीने का पानी उपलब्ध कराना, 24 घन्टे बिजली आपूर्ति, यमुना की सफाई और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना चर्चा के मुख्य बिंदु होंगे.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी विभागों के शीर्ष अधिकारी मीटिंग में मौजूद होंगे. जानकारी के मुताबिक बुधवार को ही मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट की मीटिंग भी होनी है.

पदभार संभालने के बाद सभी मंत्रियों ने कहा था कि उनकी प्राथमिकता गारंटी कार्ड के सभी वादों को पूरा करना है. इसके लिए पहले 100 दिन का एक रोडमैप भी मंत्रियों ने तैयार किया है.

केजरीवाल के गारंटी कार्ड की 10 गारंटी हैं-

-जगमगाती दिल्ली

-हर घर नल का जल

-देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था

-सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज

-सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था

-प्रदूषण मुक्त दिल्ली

-स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली

-महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली

-मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां

-जहां झुग्गी, वहीं मकान

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों तक फैला था इनका नेटवर्क